रात फ़िट थे, कुछ दवाई खाकर सोए जो सुबह नही उठे Bigg Boss 13 Winner Sidharth Shukla, पढ़े उनकी पूरी कहानी

सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी।

मुंबई में 12 दिसंबर 1980 को जन्मे इस अभिनेता का आज के दिन  हार्ट अटैक से मौत की खबर ने सभी तरफ शोक की एक लहर आ गई है।

साल 2004 में उन्होंने टीवी से अपना एक्टिंग डेब्यू शुरू किया था. अपने करियर की शुरुआत उन्होंने मॉडलिंग जगत से की थी।

2008 से  वह बाबुल का आंगन छूटे ना नाम के टीवी सीरियल में दिखे थे, उनकी असली पहचान बालिका वधू सीरियल से बनी थी जिसने उन्हें घर-घर तक पहुंचा दिया था।

 

आखिर एक रात पहले क्या हुआ था जो सुबह उठे नहीं

ऐसा कहा जा रहा की सिद्धार्थ शुक्ला ने सोने से पहले कुछ दवाइयां खाई थीं, जिसके बाद वो सुबह उठे ही नहीं. उसके बाद उन्हें कूपर हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स के मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्ला को हार्ट अटैक बताया जा रहा है। इस वक्त उनका शव कूपर अस्पताल में है और पंचनामा किया जा रहा रहै।

कल रात तक सिद्धार्थ बिल्कुल फिट थे. ऐसे में बिना किसी बीमारी के सिद्धार्थ शुक्ला ने ऐसी कौन सी दवा खा ली जिसका इतना बड़ा  साइड इफेक्ट्स हो गया और उनको अपनी जान गवानी पड़ी।

ऐसे अचानक से इस दुनिया को अलविदा कहना काफी शॉकिंग है उनके परिवार, दोस्तो के लिए । बिग बॉस 13 के विजेता  होने के बाद उनके करियर में एक नया पड़ाव आया था, सिद्धार्थ ने काफी सारे म्यूजिक एल्बम भी काम किया, जल्द ही वो Alt balajaji के एक वेब सीरीज  broken but beutiful सीजन 3 में नजर आने वाले थे।

उनके कई साथी कलाकार अभी भी शॉक में है। शहनाज गील उनके करीबी दोस्तों मैं से एक थी परिवार जो मुम्बई में ही स्थित है आज उनपर क्या बीत रही होगी इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। ज़िंदगी इतनी अप्रत्याशित हो जायेगी किसी को नहीं पता।

इन सब में  बस एक ही  बात दुख देने वाली है की  फिल्म और टीवी जगत के कई फेमस कलाकार अपने करियर के ऊंचाइयो को छू रहे थे और इन सभी की उम्र 30  से 40 के बीच में थी।  कूपर हॉस्पिटल और ये नामी जिंदगियों के जान  बीच क्या कनेक्शन है ये तो ऊपर वाला ही जाने, पर ये जो रहा वह सही दिशा में नही जा रहा।

 

सिद्धार्थ शुक्ला के कुछ अवार्ड्स:

 

2013: भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार – जीआर8 ! बालिका वधू के लिए वर्ष (पुरुष) का प्रदर्शन

2014: ज़ी गोल्ड अवार्ड्स – सबसे फिट अभिनेता (पुरुष)[9]

2014: स्टारडस्ट अवार्ड्स – हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया के लिए निर्णायक सहायक प्रदर्शन (पुरुष)[8]

2017: एचटी सबसे स्टाइलिश अभिनेता

2019: बिग बॉस विनर

ऐ ज़िंदगी… तू भी बड़ी अजीब सी है,

कुछ पल कम..तो कुछ पल गम के है इसमें..

इस खबर को विस्तार से लिखने वाली तन्वी मिश्रा.

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store