बिहार के कटिहार जिले से राम नवमी की यात्रा के दौरान की इस तस्वीर को गंगा जमुनी तहज़ीब का दावा कर शेयर किया गया था,लेकिन इस तस्वीर का दावा फ़र्ज़ी निकला,यात्रा के आयोजक ने कहा है कि “हमने मस्जिद को बचाने के लिए नही बल्कि यात्रा की सुरक्षा के लिए मानव श्रृंखला बनाई थी”!
यानी इस तस्वीर के माध्यम से VHP ने यह दिखाने की कोशिश की थी मस्जिदों से हमारी यात्राओं पर पथराव होता है मस्जिद में दंगाई रहते है इसलिए मस्जिद के सामने ह्यूमन चैन बनाकर यात्रा को निकालना होगा ताकि यात्रा पर हमला ना हो, यह तस्वीर भी गंगा जमुनी तहज़ीब की हत्यारी निकली.
विश्व हिंदू परिषद के ज़िला मंत्री रितेश दूबे बीबीसी हिंदी को बताते हैं, “मस्जिद को बचाने के लिए हमने ह्यूमन चेन (मानव शृंखला) नहीं बनाई थी. हमारी शोभायात्रा में शामिल लोगों को किसी तरह की कठिनाई न हो इसलिए हम लोग ह्यूमन चेन बनाकर शोभायात्रा निकाल रहे थे.”
हालांकि इस तस्वीर को गंगा जमुना तहजीब की हिंदुस्तानी मिसाल बताकर वायरल की जा रही थी पर तस्वीर के पीछे का सच कुछ और ही निकला।