बिहार की राजनीति की तस्वीर बदलने की कगार पर है आज सिवान के गायत्री पैलेस पर राजद कार्यकर्ता इकट्ठे हो गए।
लालू यादव ने अपनी बेटी मीसा भारती और फैयाज अहमद को राज्यसभा टिकट फाइनल करने पर राजद कार्यकर्ता नाराज हो गए।
राजद कार्यकर्ताओं का आरोप है समाजवाद विचारधारा रखने वाली राजद जेपी आंदोलन से प्रेरित लोहिया को आदर्श मानने वाली राष्ट्रीय जनता दल आज सिर्फ लालू परिवार प्राइवेट लिमिटेड हो गई है।
कार्यकर्ताओं ने यहां तक आरोप लगाया राजद के लिए दिन रात एक कर देने वाले नेता और कार्यकर्ता को लालू परिवार किनारा करता रहा है और उसका बस चले तो बिहार विधानसभा की सारी सीट अपने परिवार और अपने रिश्तेदारों में बांट दें ना तो इतने रिश्तेदार हैं और ना इतने कम विधानसभा शायद यही मजबूरी की वजह से और लोगों को भी विधानसभा की टिकट मिल पा रही होगी।
राजद कार्यकर्ताओं का कहना है कि आप गौर करके देखें पार्टी प्रमुख कौन लालू प्रसाद यादव नेता प्रतिपक्ष कौन तेजस्वी यादव विधानसभा परिषद नेत्री कौन रावड़ी देवी पार्टी का चेहरा कौन तेज प्रताप यादव, राज्यसभा मैं जाने वाली राज्यसभा सांसद कौन मीसा भारती।
कार्यकर्ताओं ने सवाल करते हुए कहा कि कार्यकर्ता दिन रात मेहनत करके पार्टी के लिए वोट इकट्ठा करने का काम करते हैं और जब लाभ की बारी आती है तो सिर्फ लालू परिवार ही उसका फायदा उठा पाता है और इसी वजह से पूर्व में कई दिग्गज नेता जो राजद को छोड़कर कई सालों से नहीं गए लेकिन तेजस्वी यादव के हाथ में बागडोर आने की वजह से पार्टी छोड़नी पड़ी।
पार्टी कार्यकर्ताओं का यह भी कहना है एक शख्स था जेल में मरना पसंद किया पर मुश्किल हालात में उसने राजद को कभी नहीं छोड़ा जो लालू के साथ ही राजद संस्थापक सदस्य डॉ मोहम्मद शहाबुद्दीन है।
आपको बता दें आज सिवान में गायत्री पैलेस पर राजद कार्यकर्ता काफी तादाद में कट्ठा हो गए और वहां विचार विमर्श करने के बाद हिना साहब पूर्व सांसद डॉ मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी के घर के तरफ रवाना हो गए।
कार्यकर्ताओं का गुस्सा देख हिना साहब कार्यकर्ताओं के बीच आकर बैठ गई और प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा यह कार्यकर्ता नहीं मेरे परिवार हैं और मैं पूरे बिहार घूमेंगे और ज्यादातर परिवार के लोग कि जो राय होगी वह किया जाएगा उन्होंने यहां तक कहा अगर राजद परिवार यानी अपने कार्यकर्ताओं के लिए कहा अगर वह चाहेंगे कि राजा छोड़ दिया जाए तो उनके लिए राजा छोड़ दिया जाएगा लेकिन यह सब मैं बिहार दौरे करने के बाद ही और परिवार के लोगों यानी कार्यकर्ता से मिलने के बाद ही फैसला लिया जाएगा।
राजद पुराने कार्यकर्ता पूर्व सांसद डॉ मोहम्मद शहाबुद्दीन साहब समर्थक अजय सिंह ने कहा कि मैडम का जो फैसला होगा वह मान्य होगा उनके परिवार ने जो कुर्बानियां दी हैं पार्टी को मजबूत करने के लिए पार्टी वह सम्मान देने में असमर्थ है और मैडम से ज्यादा नाराजगी हम लोगों में लेकिन अंत में जो मैडम फैसला करेंगी वह मान्य होगा।
आपको बता दें राजद वरिष्ठ कार्यकर्ता अजय सिंह कहते हैं बिहार में जब पार्टी बनी थी उस वर्क राजद के आधे से ज्यादा एमपी दूसरी पार्टी में जा रहे थे तब डॉक्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन साहब ने आधे से ज्यादा एमपी को रोककर पार्टी का मान सम्मान और वजूद को बचाए रखा लेकिन कभी उन्होंने अपने लिए कुछ ना मांगा ना कुछ कहा लेकिन उसके बावजूद भी लालू परिवार लगातार राजनीतिक रूप से सिवान को और सिवान के मान सम्मान ही ना मैडम को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है।
राजद वरिष्ठ कार्यकर्ता पूर्व सांसद डॉ मोहम्मद शहाबुद्दीन समर्थक शिव शंकर यादव ने कहा लालू परिवार लगातार सिवान का अपमान कर रहा है सिवान के मान सम्मान पूर्व सांसद डॉ मोहम्मद शहाबुद्दीन और उनकी पत्नी हिना साहब का लगातार अपमान कर रहा है लेकिन उसके बावजूद हिना मैडम अपने कार्यकर्ताओं और नेता को एकजुट कर उसी तरह से पार्टी को मजबूत कर रही हैं जिस तरह राजद संस्थापक सदस्य डॉ मोहम्मद शहाबुद्दीन साहब किया करते थे और उन्होंने कहा हम लोगों के अंदर काफी नाराजगी हैं और इसका एहसास मैडम को हो गया है और हिना मैडम अंत में जो फैसला लेंगे हम लोग उनके साथ हैं अगर वह हैं तो पार्टी है और वह नहीं है तो पार्टी नहीं है मैडम का जो भी फैसला होगा हमारे लिए सम्मान की बात होगी।