गोपाल मंडल और Shyam Bahadur Singh की ‘हरकतों’ पर RJD ने उठाए सवाल, कहा- JDU कलाकारों की पार्टी
कई बार नेताओं की ऐसी कई हरकतों की वजह से पार्टी की किरकिरी हो जाती है और इसका खामियाजा पूरी पार्टी को भुगतना पड़ता है ऐसा ही कुछ वाकया हुआ है जब आरजेडी के विधायक बच्चा पांडेय ने फेसबुक पोस्ट कर जेडीयू पर सवाल उठाया है. पोस्ट के जरिए जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल के साथ-साथ श्याम बहादुर पर उन्होंने तंज कसा है.
जेडीयू (JDU) के विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) की तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) में अंडरवियर और गंजी वाली तस्वीर ने पार्टी की किरकिरी कर दी है. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब जेडीयू पर अपने किसी विधायक की वजह से विपक्ष सवाल उठा रहा है बल्कि इसके पहले भी जेडीयू के विधायक रहे श्याम बहादुर सिंह की वजह से पार्टी की खूब चर्चा होती रही है. इन दोनों विधायकों को लेकर आरजेडी (RJD) के विधायक बच्चा पांडेय ने सवाल उठाए हैं.बच्चा पांडेय ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर कहा, “मैंने एक नमूना को सदन से मुक्त कराया. तबतक यहां फिर एक नमुना आ गया जो ट्रेन में ही नौटंकी करने लगा. ये जेडीयू पार्टी है कि कलाकारों का अड्डा, समझ में नहीं आता.”
यहां बता दें कि Shyam Bahadur Singh को हराकर ही RJD के विधायक बच्चा पांडेय विधानसभा में आए हैं. Shyam Bahadur Singh को नाचने-गाने का शौक है. पिछले विधानसभा चुनाव के समय कई तस्वीरें सामने आईं थी. उनका वीडियो भी वायरल हुआ था.
JDU Ex MLA Shyam Bahadur Singh ने स्टेज पर चढ़कर किया था डांस
JDU पूर्व विधायक Shyam Bahadur Singh का स्टेज पर चढ़कर महिला डांसरों के साथ नाचने वाला उनका वीडियो खूब वायरल हुआ था. कई पत्रकारों ने इसपर उनसे सवाल-जवाब भी किया था.
RJD MLA Baccha Pandey Barharia Siwan Bihar ने JDU Shyam Bahadur Singh पर ही तंज कसते हुए लिखा है कि एक नमूना को सदन से मुक्त कराया तबतक दूसरा आ गया जो ट्रेन में ही नौटंकी करता है.