राजद से हिना साहब नहीं, मीसा भारती और फैयाज अहमद जाएंगे राज्यसभा

बिहार में राज्यसभा को लेकर विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल मैं लगी अटकले अब साफ हो गई हैं लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती और राजद पार्टी के वरिष्ठ नेता फैयाज अहमद शुक्रवार को 11:30 बजे पर्चा दाखिल करेंगे.

हालांकि सुबह में राबड़ी आवास के सामने हिना साहब को राज्यसभा भेजने के लिए राजद युवा नेता अफजाल इकबाल ने पोस्टर लगवा दिया था जिससे राजद प्रमुख में खलबली मच गई लेकिन अंत में परिवार वाद को बढ़ावा देते हुए लालू प्रसाद यादव ने अपनी बेटी मीसा भारती का नाम और अल्पसंख्यक चेहरा हीना साहब के चेहरे की जगह फैयाज अहमद को टिकट देखकर सारी अटकलों को साफ कर दिया.

हालांकि इन सब विवादों पर राजद नेत्री हिना साहब ने कुछ नहीं कहा जो कुछ हो रहा था राजद के समर्थकों ने सोशल मीडिया से लेकर न्यूज़ तक हिना साहब को राज्यसभा भेजने के लिए पूरी ताकत लगा दिया पर कामयाबी नहीं मिल सकी.

राजद के दोनों उम्‍मीदवारों ने गुरुवार को विधानसभा से राज्‍यसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन फॉर्म लिया. मीसा भारती और फैयाज अहमद ने इसके साथ ही जमानत की राशि भी जमा करवाई. बताया जा रहा है कि आरजेडी के दोनों प्रत्‍याशी शुक्रवार यानी 27 मई 2022 को सुबह 11:30 बजे पर्चा दाखिल करेंगे.

आपको बता दें लगातार कई बार की हार देख रही मीसा भारती को पहले भी राज्यसभा भेजा गया था और उनका कार्यकाल खत्म हो रहा था और फिर उनको दोबारा से मौका मिला.

विस्‍फी से विधायक रह चुके हैं फैयाज अहमद कौन है जिनका नाम राज्यसभा के लिए फाइनल हुआ है?

आपको बता दें लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती का एक सीट राज्यसभा में पक्का हो गया और दूसरे सीट के लिए मधुबनी जिले के विस्पी विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे फैयाज अहमद का नाम फाइनल किया गया है वह राजद के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं हालांकि 2022 विधानसभा चुनाव में हरी भूषण ठाकुर से हार गए थे.

आपको बता दें राजद संरक्षक लालू प्रसाद यादव के साथ उनकी बेटी मीसा भारती बुधवार को दिल्ली से पटना पहुंची जब पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा आज नहीं तो कल हमारी सरकार होगी।

हालांकि सोशल मीडिया पर हिना साहब समर्थकों की नाराजगी देखी जा रही है उन्होंने कई महीनों से राज्यसभा भेजने के लिए कैंपेन चलाया था तेजस्वी यादव लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के ऑफिसियल पेज को फेसबुक पर मेंशन करके अपनी बात लिख रहे थे.

कार्यकर्ताओं का आरोप है की राजद को हर कुछ दिनों पर नए मुस्लिम चेहरे चाहिए और इस्तेमाल करके फिर दूसरे की तलाश में रहते हैं हालांकि यह बात भी कहा कि विधानसभा में सिवान गोपालगंज छपरा की जनता करारा जवाब देगी सरकार में आने का सपना सपना ही रह जाएगा.

आपको बता दें राजद के संस्थापक सदस्य रहे पूर्व सांसद डॉ मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी है हिना साहब हालांकि वह भी लालू प्रसाद यादव की बेटी की तरह लगातार कई बार लोकसभा चुनाव हार रही हैं और डॉक्टर शहाबुद्दीन के स्वर्गवास होने पर बिहार के मुसलमानों की हमदर्दी हिना साहब के साथ दिख रही थी बिहार के कोने कोने से हर वर्ग के लोगों का समर्थन मिल रहा था पर हकीकत यह है कि जो पार्टी नेतृत्व फैसला करती है वह होता है हालांकि हैना साहब ने कभी किसी भी पद और टिकट के लिए कभी कुछ नहीं कहा बिहार की राजनीति आगे क्या रंग लाती है देखना दिलचस्प रहेगा।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store