जेपी यूनिवर्सिटी के वीसी पूर्व सांसद राजद संस्थापक डॉ मोहम्मद शहाबुद्दीन की शिक्षा के क्षेत्र में किए गए काम की की तारीफ

सिवान इंजीनियरिंग कॉलेज का दौरा करने आये जेपी यूनिवर्सिटी के VC. ज़नाब फ़ारूक अली साहब साथ में कॉलेज की अध्यक्षा मोहतरमा Hena Shahab Shahabuddin जी नें सभी शिक्षक कर्मचारियों से मुलाकात कर कॉलेज और छात्रों के अध्ययन स्थिति को और बेहतर करने को कहा।

VC साहब नें मरहूम शहाबुद्दीन साहब की बहुत ही तारीफ़ करते हुए कहा की आज सिवान शिक्षा के फिल्ड में एमपी साहब के वज़ह से ही इतना आगे है!

हिना शहाब जी नें कहा की मरहूम डॉक्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन साहेब नें जो सपना देखा था उसे आप सभी के सहयोग से मैं अपनी पूरी ईमानदारी से आगे ले जाऊंगी|

आपको बता दें राजद संस्थापक सदस्य पूर्व सांसद डॉ मोहम्मद शहाबुद्दीन अपने दो बार विधायक और चार बार सांसद के कार्यकाल के दौरान अपने क्षेत्र में शिक्षा को लेकर बहौत काम किया था उनका यह मानना था कि उनके क्षेत्र में बाहर से और स्थानीय लोग पढ़ने आए ना कि हमारे स्थानीय लोग किसी और जगह जाकर पढ़ाई करें और वह सारी सुविधा उनको अपने क्षेत्र में मिलनी चाहिए क्योंकि जब छात्र बाहर रहता है तो उसके पढ़ाई के साथ और चीजों का भी खर्चा उस छात्र के गरीब मां-बाप किसान पर बोझ होता है इसी सोच को आगे रखते हुए अपने क्षेत्र में कई सारे कॉलेज की बुनियाद रखी।

और यही वजह है कि बिहार की राजनीति में मीडिया के नजर में दबंग छवि रखने वाले और गरीबों की नजर में विकास पुरुष कहे जाने वाले डॉ मोहम्मद शहाबुद्दीन को लोग याद रखते हैं और उनके कामों को आज भी भुलाया नहीं जा सकता है।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store