दंगा करा कर वोट बैंक की राजनीति करती है भाजपा: शफीक उर रहमान खान

कर्नाटक के शिवमोगा, बगलकोट मांड्या और देवानगीरी में जिस तरह बीजेपी हिजाब की आड़ में कर्नाटक से लेकर उत्तर प्रदेश के चुनाव पर राजनीति करती नजर आ रही है! इससे एक बात साफ होती है कि इनके पास विकास का कोई रूपरेखा नहीं है, कुछ दिनों से बीजेपी के नेताओं के इशारे पर स्कूल के छात्र मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पर रोक लगाने की मांग और उनको परेशान करने का काम कर रहे हैं!

एएमयू कोर्ट मेंबर शफीक उर रहमान खान का कहना है सबसे अहम मुद्दा यहां बीजेपी के द्वारा हिंदू मुस्लिम का ध्रुवीकरण करके अपने राजनीतिक रोटी सेकने का काम किया जा रहा है!

शफीक उर रहमान खान का कहना है हमारा संविधान हर किसी धर्म समुदाय के लोगों को मौलिक अधिकार देता है! धारा 15(1) के अंतर्गत राज्य किसी भी नागरिक के साथ जाति, धर्म लिंग, जन्म, स्थान वा समुदाय के आधार पर भेदभाव नहीं कर सकता है, वही धारा 15(3) महिलाओं एवं बाल विकास के लिए स्पेशल प्रावधान है, वही धारा 21 मानवीय अधिकार के साथ जीने का अधिकार देता है!

एएमयू कोर्ट मेंबर शफीक उर रहमान ने कहा बीजेपी कानून के विरुद्ध समाज को बांटने तोड़ने नफरत और हिंसा फैलाने का काम करती आ रही है! बीजेपी का यह रूप मुसलमानों के प्रति नफरत दर्शाता है! बीजेपी का नफरत पर यही विराम नहीं लगा, यह देश के स्कूल, कॉलेज यहां तक कि यूनिवर्सिटी जहां पर तालीम और इंसानियत जन्म लेती है, वहां पर भी यह लोग नफरत का घोल घोलने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं !देश की एकता और अखंडता के लिए बहुत हानिकारक है! बीजेपी देश के विकास की राजनीति ना करके हिंदू मुसलमान के नाम पर राजनीतिक ध्रुवीकरण करके वोट बैंक की राजनीति करती है,इनके पास देश को विकास के पथ पर ले जाने का कोई मॉडल नहीं है!

चुनावी इंटरव्यू कराने के लिए एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें.
9927373310
अन्य खबरों के लिए गूगल प्ले स्टोर से Hind Rashtra ऐप डाउनलोड करें.

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store