उत्तरप्रदेश| समाजवादी पार्टी को छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाली मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अपर्णा यादव इस समय सुर्खियों में हैं और आय दिन भाजपा की तारीफ के कसीदे गढ़ती रहती है। अब इसी बीच अपर्णा यादव का नया बयान सामने आया है अपर्णा ने अपने बयान में कहा की यदि राष्ट्र को बचाना है तो पूरे देश को जोर लगाकर पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनानी होगी।
उन्होंने आगे कहा, मैं राष्ट्रवाद के कारण भाजपा का हिस्सा बनी हूँ। भाजपा ने न सिर्फ देश को विकास के नए आयाम से जोड़ा है अपितु भारत मे संस्कारों को संचित किया है। मैं भाजपा के साथ जुड़कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के नव भारत निर्माण के काम मे पूर्ण योगदान दूँगी।