छत्तीसगढ़| देश मे आज कल राजनीति के अलग अलग स्वरूप देखने को मिल रहे हैं अब इस बीच छत्तीसगढ़ में मुख्य विपक्षी दल भाजपा के नेता व पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने थाने में मारपीट का आरोप लगाया है। जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर धरना दे दिया और इस घटना पर त्वरित कार्यवाही की मांग की।
बता दें केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान पुलिस और अधिकारियों के बीच कहासुनी का मामला सामने आया जिसके बाद यह विवाद खड़ा हुआ।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्र कुमार से मिलने मुंगेली जिले के कुछ लोग रायपुर स्थित उनके बंगले पर पहुंचे थे। बंगले के दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम के बाद जब बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मंत्री के बंगले के सामने काले कपड़ों में मुंगेली जिले से आए लोगों को देखा तो दोनो पक्ष के मध्य विरोध आरम्भ हुआ और मारपीट शुरू हो गई।
उन्होंने आगे कहा, जब पुलिस को मामले की जानकारी प्राप्त हुई तो उन्होंने सिर्फ बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया लेकिन पूर्व मंत्री राजेश मूणत जबरन पुलिस की गाड़ी में बैठ गए। वहीं सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे दो वीडियो में भी मंत्री और पुलिस के मध्य बहस को स्पष्ट देखा जा सकता है। पहले वीडियो में मंत्री सीमाओं को लांघते हुए पुलिस से अपशब्द का प्रयोग कर रहे हैं वहीं दूसरे वीडियो में वह अपने ऊपर पुलिस द्वारा मारपीट का आरोप लगा रहे हैं।
By. Priyanshi Singh