काम न करने के लिए भाजपा विधायक ने काम पकड़ कर जनता से मांगी माफी

उत्तरप्रदेश| भाजपा के नेता आय दिन सुर्खियों में रहते हैं। कभी यह विपक्ष के खिलाफ अतरंगा बयान देकर लाइमलाइट बटोरते है तो कभी अपनी हरकतों के चलते सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते है। अब इस बीच भाजपा के सोनभद्र ने मौजूदा विधायक एमएलए भूपेश चौबे ने कुर्सी पर खड़े होकर जनता के सामने काम पकड़ पर उठक-बैठक लगाई और उनसे माफी मांगी। उन्होंने पांच वर्ष के अपने कार्यकाल में क्षेत्र में काम न करने के लिए जनता से माफी मांगी है। विधायक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।

बता दें भूपेश चौबे सोनभद्र से पुनः भाजपा प्रत्याशी है। यहां 7 मार्च को मतदान होना है। सभी राजनेता जनता को लुभाने के लिए अलग अलग तरकीब निकाल रहे हैं वहीं इस बीच बीजेपी के इस नेता ने जनता से माफी मांगकर अपना वोट बैंक मजबूत करने की तरकीब निकली है।

बता दें जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें चौबे को काम पकड़कर उठकबैठक करते हुए देखा जा सकता है। वह अपने पांच वर्षीय कार्यकाल के लिए जनता से माफी मांग रहे हैं।

By. Priyanshi Singh

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/pg/thehindrashtra
फेसबुक ग्रुप: https://www.facebook.com/groups/hindrashtra/?ref=share
टेलीग्राम: https://t.me/thehindrashtra
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/hindrashtra
ट्विटर: https://twitter.com/TheHindRashtra?s=09
व्हाट्सएप: https://chat.whatsapp.com/LKdobpxgWs8IY4zibNDF85
यूटूब: https://www.youtube.com/c/HindRashtra/featured
लिंक्डइन https://www.linkedin.com/in/hindrashtra