यूपी में जेडीयू के साथ गठबंधन के लिए बीजेपी तैयार : ललन सिंह

बिहार में चुनाव जीतने के बाद अब जेडीयू-बीजेपी की जोड़ी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के चुनावी दंगल में भी एक साथ उतरने की तैयारी में है. मिली जानकारी अनुसार बीजेपी (BJP) ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में जेडीयू (JDU) के साथ गठबंधन करने के लिए हामी भर दी है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने शुक्रवार को बताया कि बीजेपी ने जेडीयू के साथ चुनाव लड़ने पर सहमति दी है. इस बात की सूचना पार्टी को केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने दी है. मालूम हो कि यूपी चुनाव संबंधित बातचीत करने और अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन पर वार्ता करने के लिए उन्हें ही अधिकृत किया गया है.

ललन सिंह (Lalan Singh)  ने कहा कि आरसीपी सिंह ने सूचना दी है कि यूपी में बीजेपी जेडीयू के साथ गठबंधन के लिए तैयार है. ऐसे में जेडीयू ने सीटों की सूची बीजेपी को सौंप दी है. पार्टी की ओर ले उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को सूची सौंपी गई है. सीटों पर समझौते की बातचीत भी केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह करेंगे.

बता दें कि बिहार में एनडीए गठबंधन का हिस्सा दोनों पार्टियों के बीत यूपी चुनाव में भी गठबंधन करने को लेकर लंबे समय से बातचीत चल रही थी. आरसीपी को गठबंधन के संबंध में बातचीत करने की जिम्मेदारी दी गई थी. हालांकि, इस बीच पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह ने ये स्पष्ट कर दिया था कि पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेगी ही. अगर बीजेपी साथ देती है तो ठीक है, नहीं तो पार्टी अकेले चुवान लड़ेगी.

News Source Link

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store