उत्तरप्रदेश| उत्तरप्रदेश में जारी सियासी सरगर्मी के बीच रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भाजपा पर तीखा वार करते हुए कहा, मैं कोई चवन्नी नहीं हूं जो पलटी मार लूंगा। प्रदेश में मैंने सपा के साथ गठबंधन किया है और मैं सपा के साथ खड़ा हूँ। यूपी का चुनाव सम्मान की लड़ाई है। किसानों के स्वाभिमान की लड़ाई है। मैं इसे सिर्फ लड़ नहीं रह इसमे जीत भी हासिल करूंगा।
भाजपा जो प्रदेश की जनता को जाति और धर्म के नाम पर विभक्त कर रही है। इससे पूरे प्रदेश को सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्होंने आगे कहा, मेरी किसानों से अपील है की इनके झांसे में न आए और इनसे सावधान रहें। क्योंकि भाजपा जुमला धारी सरकार है यह अपने जुमलों में सबको फसाने की पूरी कोशिश करेगी।
उन्होंने आगे कहा, अभी हाल की घटनाओं को देखे तो भाजपा सरकार में आय दिन किसानों का शोषण हुआ है। किसानों को रौंदा गया है। युवाओं पर लाठियां बरसाई गई है। वहीं उस वक़्त सीएम पीएम और गृह मंत्री नजर नहीं आए।
जानकारी के लिए बता दें जयंत चौधरी और अखिलेश के मध्य गठबंधन हुआ है। यहां दोनो इस समय प्रदेश की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं और जयंत ने यह बात केंद्रीय मंत्री सजीव बालियान के उस बयान पर कहीं जिसमे उन्होंने कहा की जयंत के लिए अभी भी भाजपा में रास्ते खुले हुए हैं।
By. Priyanshi Singh