अलीगढ़ में जन कल्याण समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन खुर्शीद लॉज ए डी ए कॉलोनी शाह जमाल अलीगढ़ में किया गया।
जन कल्याण समिति के सचिव इमरान खान ने कहा जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं जन कल्याण समिति एक समाजसेवी संगठन है जो लोगों की काफी सालों से मदद करता हुआ चल रहा है और यह संगठन किसी भी तरह का भेदभाव नहीं करता सबकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहा है और हमेशा रहेगा इसी कड़ी में हमने रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिससे परेशान लोगों की मदद की जा सके।
जे एन मेडिकल के डॉक्टर भी हमें बहुत सपोर्ट करते हैं उनका भी मैं दिल से शुक्रिया कहना चाहता हूं और एक और खास बात आपको बता दें हमारे संगठन के लोगों के अलावा भी हमें सपोर्ट करने के लिए और भी बहुत से लोग मौजूद रहते हैं मैं उन सब भाइयों का भी दिल से शुक्रिया अदा करता हूं खासकर अब्दुल्लाह ज़फ़र भाई का अब्दुल्लाह भाई हमारी संस्था के साथ लगातार परेशान लोगों की मदद कर रहे हैं और आज रक्तदान भी किया है.
रक्तदान शिविर के दौरान लगभग 25 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर जन कल्याण समिति के ,इमरान खान, मुजफ्फर इकबाल, मोहम्मद अज़हर नवाब, शाकिर खान, फरमान खान, इमरान कसगर , ज़ाकिर हुसैन, मोहसिन क़ुरैशी,शाकिर खान,मुजीब खान, मोहम्मद आदिल नवाब,शाहबुद्दीन अल्वी,मोहम्मद फैज़ान,अख्तर,रिज़वान अंसारी,मोहम्मद चमन,इमरान घोसी,अशरफ,जुनैद,साजिद कुरेशी,मोहम्मद सलमान,मोहम्मद साहिल,मोहम्मद अनस,मोहम्मद सलमान,मोहम्मद अनस खान, और समाजवादी पार्टी के जफर आलम साहब के पुत्र अब्दुल्ला साहब और वहीं जे एन मेडिकल ब्लड बैंक की टीम मैं मौजूद ,डॉक्टर सुहेल, डॉक्टर ज़ोहरा, डॉक्टर मदीहा, डॉक्टर सारा, मोसेस, शाहनवाज़, कयामुद्दीन आदि लोग मौजूद रहे.