सिंगिंग जगत से दुखद खबर सामने आ रही है. मशहूर सिंगर केके उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ का निधन हो गया है.
भारतीय संगीत दुनिया से ही दुखद खबर सामने आ रही है मशहूर गायक केके और कृष्ण कुमार कुन्नथ का कॉन्सर्ट के दौरान अचानक गिरने से निधन हो गया।
मशहूर गायक केके के नाम से मशहूर कृष्ण कुमार कोलकाता में एक कंसर्ट रने गए थे प्रोग्राम के बाद अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ी और वह गिर गए गायक के के को नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मशहूर गायक kk कृष्ण कुमार 53 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह चले गए जानकारी के मुताबिक हार्ट अटैक की वजह से निधन का कारण बताया जा रहा है।
शुरुआती खबर के अनुसार गायक के के कृष्ण कुमार 2 दिन के कार्यक्रम के लिए कोलकाता आए हुए थे सोमवार को भी कॉन्सर्ट हुआ था वहां के कोलकाता के विवेकानंद कॉलेज में उन्होंने प्रोग्राम किया था लेकिन दूसरे दिन कार्यक्रम के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और देखते ही देखते दुनिया को अलविदा कह दिया।
कृष्ण कुमार उर्फ के के 90 के दशक में यारों गाने से बुलंदियों किस चिड़िया चढ़ने लगे थे रोमांटिक से लेकर पार्टी सॉन्ग तक हर तरह का गाना गाया करते थे अब उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है।
बॉलीवुड के मशहूर कलाकार दबंग सलमान खान और अजय देवगन ऐश्वर्या राय की फिल्म हम दिल दे चुके सनम का गाना तड़प तड़प के इस दिल जैसी गाना को गाया और लोगों के दिलों पर राज करने लगे।
गायक केके कृष्ण कुमार फिल्म जन्नत का गाना जरा सा गैंगस्टर फिल्म का गाना तू ही मेरी शब है और शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम का गाना आंखों में तेरी अजब सी के अलावा बजरंगी भाईजान का तू जो मिला अजब प्रेम की गजब कहानी फिल्म का गाना मैं तेरा धड़कन तेरी जैसी लगातार मशहूर गाना को गाया और अपने फैंस के बीच अपने गानों के दम पर राज किया।
केके उर्फ कृष्ण कुमार के निधन पर देश के प्रधानमंत्री शोक व्यक्त करते हुए ट्विटर पर लिखा कि मैं निधन से दुखी हूं उनके गानों से कई तरह की भावनाएं व्यक्त हो जाती थी हर वर्ग हर उम्र के लोगों के साथ उनका तालमेल बैठ जाता था उनके गाए हुए गानों की वजह से उनको याद रखा जाएगा उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं है।
मशहूर गायक जावेद अली कहते हैं कि इस दुखद खबर की जानकारी उनके मैनेजर द्वारा मिली उन्होंने लिखा मेरे मैनेजर और किसी के मैनेजर दोस्त हैं और यह समाचार सुनकर बहुत दुख हुआ।
मशहूर गायक सिंगर उदित नारायण ने कहा केके के अचानक टूट सा गया हूं पहले बप्पी लहरी और आपके के के उन्होंने कहा लता दीदी भी चली गई पता नहीं हमारे सिंगिंग इंडस्ट्रीज को किसकी नजर लग गई है कृष्ण कुमार 53 की उम्र में यह दुनिया छोड़कर चले गए मैं हैरान रह गया बहुत दुखी हूं।