27 दिसंबर 1965 को जन्मे सलमान खान आज 56 बरस के हो गए हैं लेकिन लुक के मामले में अभी भी 30 वाला है।
बॉलीवुड के भाईजान दबंग सलमान खान बीती रात अपने परिवार के करीबी दोस्तों और बॉलीवुड के करीबी लोगों के साथ अपना जन्मदिन मनाया लेकिन इस मौके पर एक दिन पहले सलमान खान के साथ एक घटना हो गई।
1 दिन पहले सलमान खान को उनके फार्म हाउस पर सांप ने काट लिया और 6 घंटे तक अस्पताल में भर्ती रहें हालांकि वह जल्दी ठीक होकर अपने फार्म हाउस पर चले आए।
पनवेल वाले फार्महाउस पर सलमान खान को एक सांप ने काट लिया सलमान ने पार्टी के बाद मीडिया वालों से बात करते हुए कहा कि सांप ने हमें तीन बार काटा है जब मैं एक कमरे में था वहां बच्चे भी थे और वहां अचानक एक छोटा सा सांप आ गया और एक छोटी लकड़ी मिली जिसे हमने उठाया तो सांप उस पर चढ़ता हुआ मेरे उंगली को शोर होने पर तीन बार डस लिया हालांकि हमने सांप को अपने साथ हॉस्पिटल ले गए और इलाज के बाद जब हम वापस आए तो सांप को जंगल में छोड़ दिया।
हाला की तबीयत के बारे में सलीम खान उनके पिता ने जानना चाहा कि तुम कैसे हो और सांप का क्या हुआ बॉलीवुड के भाईजान दबंग सलमान खान ने कहा टाइगर जिंदा है और सांप भी.