दिल्ली| देश मे राजनीति के सुर बदल चुके हैं पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर लगातार आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। अब इसी बीच भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी के विरोध में लोकसभा में विशेषधिकार हनन का नोटिस दिया है। भाजपा सांसद ने कहा है की राहुल गांधी ने अपने भाषण के जरिए लोगों को उकसाने का काम किया है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा है की कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी की मानसिक दशा ठीक नहीं है। उनके बयानों से प्रतीत होता है उनकी मानसिकता जिन्ना के दो राष्ट्र के सिद्धांतों की है। क्योंकि कल उन्होंने जो लोकसभा में भाषण दिया है वह देश के विभाज की साजिश का सबूत देता है।
उन्होंने आगे कहा, आज मैंने राहुल के खिलाफ लोकसभा स्पीकर को विशेषाधिकार हनन व बेढंगी बयान बाजी का नोटिस दिया है। मैं चाहता हूं लोकसभा स्पीकर इस मामले को जल्द ही संज्ञान में लें।