पंजाब| कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अपनी पार्टी पर विश्वास जताते हुए कहा है की 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी शानदार प्रदर्शन करेगी और पंजाब में पुनः कांग्रेस की सरकार बनेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने एक सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा, हम पंजाब में बड़े बहुमत की सरकार बनाएंगे।
उन्होंने कहा, राहुल गांधी ने पहले ही साफ किया है की कांग्रेस पंजाब में भावी मुख्यमंत्री के चेहरे के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी और अपनी जीत का बिगुल फूंकेगी। उन्होंने आगे कहा, हम गोवा , उत्तराखंड और पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनायेगे क्योंकि यहां की जनता कांग्रेस के समर्थन में है।
उन्होंने आगे कहा, सपा और बसपा दोनो में विपक्ष के रूप में अहम भूमिका नहीं निभाई है। हर बार दलितों का मामला कांग्रेस ने उठाया है। वहीं भाजपा वह पार्टी है जिसने देश मे विभजकारी नीति अपनाई है और देश को दो खेमे में विभक्त किया है। मैं दवा करता हूँ भाजपा ज्यादा दिन तक लोगों को बेवकूफ नहीं बना सकती।
By. Priyanshi Singh