बसपा सुप्रीमो बोली यूपी में होगा साइलेंट ब्लास्ट

उत्तरप्रदेश| उत्तरप्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ के स्मृति उपवन में जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा, प्रदेश में दो चरणों मे मतदान हो चुका है। विपक्ष अभी अपनी सत्ता पर धाक जमाने की दलीलें पेश कर रहा है। लेकिन इस बार का परिणाम लोगो को चकित कर देगा। यूपी में इस बार परिवर्तन का बिगुल बजेगा।

उन्होंने विपक्ष को घेरते हुए कहा, आज प्रदेश की स्थिति अत्यधिक दयनीय है। विपक्ष महज सत्ता की अभिलाषा के साथ राजनीति कर रहा है उसे जनता के मुद्दों से कोई मतलब नहीं है। आज जो प्रदेश की स्थिति है वह विचारणीय है। मैं दावा करती हूं इस बार यूपी में रहस्यमयी रिजल्ट आएंगे और विपक्ष का मुह बन्द होगा।

उन्होंने आगे कहा, पंजाब के कांग्रेसी सीएम ने शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी में यूपी व बिहार के लोगों का जिस प्रकार से अपमान किया है वह अति शर्मनाक। ऐसे में इन दोनों राज्यों के लोग कांग्रेस को पंजाब व यूपी में भी हो रहे विधानसभा आमचुनाव में जरूर सबक सिखाएं। बिहार के लोग भी इसका जरूर उचित संज्ञान लें।

जाने क्या जनसभा के दौरान क्या बोले बसपा प्रवक्ता डॉ एम एच खान :-

इस बीच मीडिया कर्मियों से हुए संवाद में बसपा के प्रदेश प्रवक्ता एम एच खान ने कहा, बसपा सर्वसमान की पार्टी है। मायावती ने प्रदेश के सबको समान अधिकार दिए और एक स्तर से सभी के लिए काम किया। वहीं विपक्ष पर बरसते हुए वह बोले योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता को विकास के नाम पर कुछ नहीं दिया। वहीं उन्होंने अखिलेश और योगी की तू तू मैं मैं पर कटाक्ष करते हुए कहा, दोनो ही व्यक्ति प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद पर रहे हैं। संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के मुख से गर्मी और कम्प्रेशर जैसे शब्द शोभा नहीं देते। उन्हें अपनी भाषा पर संयम रखना चाहिए। वहीं जो यह हैदराबाद से एआईएमआईएम आई है यह भाजपा की ही बी पार्टी है। क्योंकि ओवैसी को यूपी में कौन जानता है।

उन्होंने आगे कहा, प्रदेश में इस बार साइलेंट ब्लास्ट होगा। यूपी में पुनः बसपा का ध्वज लहराएगा और बसपा इस बार पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है ।

By. Priyanshi Singh

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/pg/thehindrashtra
फेसबुक ग्रुप: https://www.facebook.com/groups/hindrashtra/?ref=share
टेलीग्राम: https://t.me/thehindrashtra
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/hindrashtra
ट्विटर: https://twitter.com/TheHindRashtra?s=09
व्हाट्सएप: https://chat.whatsapp.com/LKdobpxgWs8IY4zibNDF85
यूटूब: https://www.youtube.com/c/HindRashtra/featured
लिंक्डइन https://www.linkedin.com/in/hindrashtra