UttarPradesh| उत्तरप्रदेश जहां गली गली में आजकल राजनीति के चर्च हैं। कोई भाजपा को यूपी से उखाड़ फेंकने की बात कह रहा है तो कोई यूपी में पुनः भाजपा की सत्ता देखना चाहता है। वहीं भाजपा इस व्यक्त जनता को लुभाने के लिए लगातार जनसभाएं कर रही है और विपक्ष पर निशाना साधते नजर आ रही है। अब इस कड़ी में गोंडा में आयोजित राजनाथ सिंह की जनसभा में युवाओं ने मुद्दे का जिक्र छेड़ दिया और भाजपा की जिन जनसभाओं ने विपक्ष को निशाना बनाया जाता था वहां भाजपा सरकार सवालों के घेरे में आ गई।
गोंडा में आयोजित रैली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को रोजगार के लिए युवाओं के विरोध को झेलना पड़ा। एक और जहां मंच पर राजनाथ सिंह भाषण के लिए तैयार खड़े थे कुर्सियों पर लोग विराजमान थे। उसी में युवाओं ने रोजगार दो के नारे से पूरी जनसभा को अपने वश में कर लिया हर तरफ रोजगार के लिए युवाओं की निराशा और हताशा देंखने को मिली। नारेबाजी जब तेज हुई तो रक्षा मंत्री ने युवाओं से अनुरोध किया और जैसे तैसे स्थिति को अपने काबू में लिया। राजनाथ के आग्रह के बाद युवा शांत हुए और उन्होंने वंदे मातरम के नारे लगाए।
बता दें युवाओं ने राजनाथ सिंह की रैली में रोजगार दो का नारा सेना में भर्ती आरम्भ करने के उद्देश्य से लगाया। युवाओं ने इस जनसभा में उनसे अनुरोध किया की वह सेना में भर्ती निकाले और युवाओं को रोजगार दें। युवाओं के नारे के बीच मे राजनाथ सिंह के भी नारों का गुंजन हुआ जिसमें वह भर्ती के लिए हां बोलते हुए दिखाई दिए।
By. Priyanshi Singh