कालेकोटवाले डॉट कॉम द्वारा मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें देश के विभिन्न विधि महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय से लगभग सौ से भी ज्यादा विधि छात्रों ने भाग लिया।
दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन देश के जाने माने वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप राय जी ने मुख्य अतिथि के रूप में किया , आप सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (भारत) के मौजूदा वाइस प्रेसिडेंट हैं।
मुख्य अतिथि प्रदीप राय ने न केवल इस प्रतियोगिता की सराहना की बल्कि समाज में धर्म, जाति को लेकर रूढ़ीवादी सोच को खत्म करने की अपील भी की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में लंदन से डॉ• अरूज कय्यूम ने इस प्रतियोगिता के आयोजन पर काले कोट वाले स्टार्टअप की टीम को शुभकामनाएं दी और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन भी किया ।
पहले दिन प्रतियोगता के प्री राउंड में एड• मानसी बजाज (लखनऊ हाई कोर्ट), लॉ प्रोफेसर संतोष कुमार, रंजना शर्मा , शुभम कुमार आदि ने निर्णायक के तौर पर अहम भूमिका निभाई।
दूसरे दिन प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल राउंड में तमाम विश्व विख्यात विश्वविद्यालयों से निर्णायक के तौर पर आए प्रोफेसर्स जैसे प्रो. अखलाकुल आजम (विधि संकाय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय), डॉ. कल्पेश गुप्ता (पारुल विश्वविद्यालय, गुजरात), प्रो. अनिमेष झा (राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, जबलपुर), डॉ. चोलाराजा (विधि संकाय, दिल्ली विश्वविद्याल) आदि का स्वागत कार्यक्रम के समन्वयक रितिक सिंह जादौन एवं सुरभि सिंह ने किया ।
प्रतियोगिता के आखिरी चरण यानि फाइनल राउंड में 38 टीमों से 2 टीमों का चयन होकर आया जिसमें दिल्ली उच्च न्यायालय के अधिवक्ता आस्था चड्ढा, देवेश मलान व रायपुर सिविल कोर्ट के जज हिमांशु आर्य ने विजेताओं का चुनाव किया। विजेता टीम निरमा विश्वविद्यालय, अहमदाबाद एवं रनर अप टीम में दिल्ली विश्वविद्याल और एमिटी यूनिवर्सटी, लखनऊ के छात्र रहे वहीं सर्वश्रेष्ठ स्पीकर एवं सर्वश्रेष्ठ ज्ञापन का खिताब पूजा परमेश्वरन (बंगलौर विश्वविद्यालय) व ऋषिराज गौतम (VIPS) ने क्रमश: हासिल किया।
कार्यक्रम के समापन में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायधीश जस्टिस राजीव भल्ला मौजूद रहे और आप ने इस प्रगतिशील समाज में लोगों के व्यक्तिगत निर्णय पर सभी को सहिष्णुता बरतने की सलाह दी तथा धर्म और जातियों के बीच में दूरियों को कम करने के लिए शिक्षा को एकमात्र माध्यम बताया।
कार्यक्रम के अंत में कालेकोट वाले स्टार्टअप के संस्थापक अभिषेक गुप्ता व अश्वनी सिंह ने सभी अतिथिगणों,निर्णायकों को एवं कार्यक्रम के संयोजक सदस्यों को धन्यवाद पारित करते हुए सभी विजेताओं को बधाई देने के साथ फर्स्ट विनर एवं रनरअप टीम के लिए नकद धनराशि पांच हज़ार व तीन हज़ार की क्रमशः घोषणा करने के साथ अन्य सभी प्रतिभागियों का मनोबल भी बढ़ाया। निशात,विकल्प, आर्यन,सृष्टि,युक्ता, सिंधुजा,शालिनी, कौशल, पूर्णिमा आदि लोगों नें दो दिन चले ऑनलाइन कार्यक्रम का संचालन किया।