रामपुर से आजम खान और आजमगढ़ से अखिलेश यादव के विधायक बनने के बाद, दो लोकसभा सीट खाली होने पर वहां 23 जून को उपचुनाव होने है।
समाजवादी पार्टी ने रामपुर से आजम खान की पत्नी पूर्व राज्यसभा सांसद डॉक्टर तंजीम फातिमा और आजमगढ़ से अखिलेश यादव के भाई धर्मेंद्र यादव का टिकट फाइनल कर दिया है।
रामपुर से आजम खान और आजमगढ़ से अखिलेश यादव ने लोकसभा सदस्य से इस्तीफा देने के बाद यहां उपचुनाव होंगे।
हालांकि आजम खान ने रामपुर से अपने परिवार के किसी भी सदस्य से चुनाव लड़ाने को मना कर दिया था फिर आजम खान एम्स में इलाज के लिए गए उसी दौरान अखिलेश यादव ने मुलाकात की, और उसी के बाद आजम खान को खुश करने के लिए रामपुर से डॉ तंजीम फातिमा का टिकट पक्का किया है और उन्हीं के मनपसंद वकील कपिल सिब्बल को भी राज्यसभा उनकी मर्जी से भेजा था यह सब आजम खान की नाराजगी की वजह से अखिलेश यादव को करना पड़ रहा है।
लेकिन आजम खान के सामने अखिलेश यादव की एक भी ना चल सकी। इसीलिए आखिरी वक्त में डॉक्टर तंजीम फातिमा की जगह आसिम राजा का टिकट फाइनल हो गया और रामपुर लोकसभा उपचुनाव आसिम राजा लड़ेंगे।
दूसरी तरफ आजमगढ़ से अखिलेश यादव की इस्तीफा लोकसभा से देने के बाद पत्नी डिंपल यादव को चुनाव लड़ाने की बात चल रही थी लेकिन कई लोगों के नाम सामने आने के बाद अब अखिलेश यादव के कजिन भाई धर्मेंद्र यादव का नाम फाइनल हो गया है।
भाजपा ने एक बार फिर से भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ को चुनावी मैदान में उतारा है हालांकि 2019 में अखिलेश यादव ने करारी शिकस्त दी थी।
रामपुर लोकसभा सीट से भाजपा ने घनश्याम लोधी को टिकट दिया है हालांकि चर्चा है कि रामपुर में खान परिवार को हराना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।