Post Views: 1,200
कैडबरी दिवाली के मौके पर खास विज्ञापन लेकर आया है.
इस विज्ञापन के जरिए सुपरस्टार शाहरुख खान लोगों को स्पेशल मैसेज देते नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है.
दिवाली आ रही है. साथ में ख़रीदारी का सीज़न भी ला रही है. ऐसे में सभी कंपनियां बख़ूबी जानती हैं कि यही सबसे बेहतर वक़्त है नए ऐड बनाने का. मार्केट में बहुत से नए ऐड आए हैं. ऐसा ही है
एक ऐड, जो लोगों के दिल जीत रहा है. कैडबरी का नया ऐड. जिसमें शाहरुख़ ख़ान नज़र आ रहे हैं. इस ऐड में शाहरुख़ ख़ान स्थानीय व्यापारियों के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में विज्ञापन करते नज़र आए हैं. इंटरनेट पर शाहरुख़ के इस ऐड को बहुत सराहना मिल रही है.
शाहरुख ने विज्ञापन में कहा कि आप कपड़े, जूते, मोबाइल और चश्मा आदि अपने घर के नजदीक वाले दुकान से खरीदें और उनकी दिवाली को मीठा बनाएं. शाहरुख के इस विज्ञापन की हर कोई तारीफ कर रहा है. वहीं, ट्विटर पर भी इसको लेकर तारीफ हो रही है.
इस वजह से भी सुर्खियों में हैं शाहरुख
इस विज्ञापन का टाइटल ‘नॉट जस्ट ए कैडबरी एड’ टाइटल दिया गया है.
इस वीडियो में आगे कहा गया कि इस दिवाली हमने भारत के सबसे बड़े ब्रांड एंबेसडर को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाकर सैकड़ों छोटे दुकानदारों की मदद की.
वीडियो के अंत में शाहरुख लोगों से अपील कर रहे हैं कि हमारे आसपास के लोगों की दिवाली भी मीठी होनी चाहिए. बता दें कि शाहरुख अपने बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं. आर्यन को ड्रग्स केस के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फिलहाल वह मुंबई के आर्थर रोड जेल में है.
अगले शॉट के लिए, शाहरुख खान क्रीम रंग की शेरवानी पहने हुए दिखाई दिए. उन्होंने विभिन्न दुकानों के नाम लिए और दर्शकों से उनसे कपड़े, जूते, मिठाई, गैजेट आदि खरीदने का आग्रह किया.
ब्रांड ने विज्ञापन के माध्यम से बताया कि उन्होंने विज्ञापन में स्थानीय स्टोर के नाम लेने के लिए शाहरुख खान के चेहरे और आवाज को फिर से बनाने के लिए मशीन लर्निंग का इस्तेमाल किया. वीडियो के अंत में शाहरुख ने कहा, ‘हमारे आस पास की जो दुकाने है, उनकी भी तो दिवाली मीठी होनी चाहिए ना.’
मशीन लर्निंग का इस्तेमाल कर बनाया गया ऐड
कैडबरी के इस ऐड को मशीन लर्निंग की मदद से बनाया गया है. ताकि लोकल दुकान वाले उस विज्ञापन का इस्तेमाल कर शाहरुख़ ख़ान के द्वारा अपने व्यापार का विज्ञापन कर सकें. विज्ञापन को मशीन लर्निंग का इस्तेमाल कर बनाने का कारण यह था क्योंकि सभी दुकानों को कवर करना ऐड में असंभव रहता.
खबरों के लिए हिंदराष्ट्र के साथ जुड़े रहे आपको आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताएं आपके सुझाव का हम स्वागत करते हैं, और हाँ हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करना न भूलें।
खबर वही जो आपके लिए सही। हिंदराष्ट्र
By: Poonam Sharma