UttarPradesh| यूपी में जारी सियासी संग्राम के बीच लोगों की नजर जहां सपा भाजपा के अतरंगे बयानों पर है वही पहली बार यूपी के रण में ताल ठोक रहे एआईएमआईएम प्रमुख असुद्दीन ओवैसी ने मैदान में ऐसे प्रत्याशी उतार दिये हैं जिन्होंने अपने विपक्षियों के पसीने छुड़ा दिए हैं। अब ऐसे ही एक प्रत्याशी है बलरामपुर जिले की उतरौला विधानसभा सीट से डॉ. अब्दुल मन्नान।
डॉ. अब्दुल मन्नान जो की पहले पीस पार्टी का हिस्सा थे। इन्होंने इसी साल एआईएमआईएम का दामन थामा और एआईएमआईएम प्रमुख ने इनके कंधे पर उतरौला विधानसभा की जीत की जिम्मेदारी सौंप दी। इन्होंने मुख्य तौर पर पीस पार्टी को अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण के लिए चुना था। लेकिन कुछ परिस्थितियों के चलते यह उम्दा तरीक़े से अपने लक्ष्य में सफल नहीं हो पाए।
जब यह अपने लक्ष्य में सफल नहीं हुए तो इन्होंने एआईएमआईएम का दामन थामा। एआईएमआईएम के जरिए यह अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण की लड़ाई लड़ेंगे। इनका कहना है कि बलरामपुर में आज भी अल्पसंख्यक को कई अधिकार प्राप्त नहीं हुए हैं। जिसके चलते लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। एआईएमआईएम से जुड़ने का उनका मकसद सिर्फ अल्पसंख्यक समाज का हितकरना है।
By. Priyanshi Singh