अलीगढ़ 17 अप्रैलः अलीगढ नगर निगम के कुत्ता पकड़ने वालों की तीन टीमों ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय परिसर का दौरा किया और लगभग 10 आवारा कुत्तों को पकड़ने में सफलता हासिल की।
डॉग-कैचर्स की नगर निगम की टीमें लड़कियों के आवासीय हॉल अब्दुल्ला हॉल सहित अन्य आवासीय हॉलों में भी डॉग-कैचिंग ड्राइव अभियान चलाया।
विश्वविद्यालय परिसर में आवारा कुत्तों के खतरे पर चर्चा करने के लिए रजिस्ट्रार श्री मोहम्मद इमरान (आईपीएस) के कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें यूनिवर्सिटी स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ अली जाफर आबिदी डीन छात्र कल्याण प्रोफेसर अब्दुल अलीम, प्रॉक्टर प्रोफेसर मोहम्मद वसीम अली और प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी, अलीगढ़ श्री मनोज कुमार शामिल हुए।
डॉ आबिदी ने बताया कि आवारा कुत्तों को पकड़ने वाली टीमों ने सर सैयद हाउस, आरसीए छात्रावास, वन्यजीव विज्ञान विभाग, एमएम हॉल और मेडिकल कॉलोनी के इलाकों में अपना अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि विश्वविद्यालय परिसर में समय-समय पर आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान चलाया जाएगा और विश्वविद्यालय प्रशासन को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।