केनरा बैंक ने अपने 117 वें स्थापना दिवस के अवसर पर विकास भवन सभागार के लिए 55 इंच की एलईडी और साउंड सिस्टम भेंट किया। अग्रणी जिला मंडल प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी अंकित खंडेलवाल को एलईडी और साउंड सिस्टम विकास भवन सभागार के लिए भेंट किया।
मुख्य विकास अधिकारी अंकित खण्डेलवाल ने केनरा बैंक की प्रशंसा और आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सेवा के कई रूप होते हैं, जनहितार्थ कार्यों में संस्थाएं और संस्थानों को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि एलईडी टीवी और साउण्ड सिस्टम से विकास भवन सभागार में होने वाली बैठकों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं कार्यशालाआंें के सफल आयोजन में सहायता मिलेगी। किसी भी प्रकार की बैठक या कार्यशाला के लिये दो ही बातें बहुत्वपूर्ण होती हैं एक विजुअलाइजेशन और दूसरा साउण्ड सिस्टम और विकास भवन सभागार में ये दोंनों ही सुविधा नये रूप में उपलब्ध होने से जनहितार्थ होने वाली बैठकों एवं कार्यों में सहयोग मिलेगा।