एएमयू के बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए कैरियर परामर्श कार्यक्रम का आयोजन,प्रोफेसर सैयद अली नवाज जैदी ने दी नसीहत

लीगढ 18 अगस्तः अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए विश्वविद्यालय के प्रशिक्षण और प्लेसमेंट कार्यालय (सामान्य) द्वारा जी20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम के अंतर्गत आयोजित दो कैरियर परामर्श कार्यक्रमों के दौरान बारहवीं कक्षा की शिक्षा पूरी करने के बाद कैरियर और उच्च शिक्षा के अवसरों की एक विस्तृत श्रृंखला के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।

सैय्यद हामिद सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बॉयज) में कैरियर इन लॉ एंड ह्यूमैनिटीज थीम के तहत आयोजित पहले सत्र में, बारहवीं कक्षा के छात्रों को विभिन्न करियर अवसरों के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

अंग्रेजी विभाग की प्रो विभा शर्मा ने मानविकी में सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट के बाद विभिन्न करियर अवसरों पर चर्चा की तथा मानविकी की अंतःविषयी प्रकृति और विज्ञान के साथ इसके तालमेल पर प्रकाश डाला।

कानून विभाग के प्रो. सैयद अली नवाज जैदी ने कानूनी शिक्षा क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एक कानूनी विशेषज्ञ एक हरफनमौला खिलाड़ी की तरह होता है जो जिस भी क्षेत्र में खेलना चाहता है उसमें अपनी योग्यता साबित करता है।

दूसरे वर्ष के कानून के छात्र हम्माद उल हक और सैयद अहमद नवाज जैदी ने कार्यक्रम का संचालन किया, जबकि अंतिम वर्ष के कानून के छात्र इमरान आमिर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

सीनियर सेकेंडरी स्कूल (गर्ल्स) में महिलाओं के लिए कानून और मानविकी में प्रेरक करियर विषय पर छात्राओं के लिए आयोजित दूसरे करियर काउंसलिंग सत्र में विभिन्न विषयों से बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया।

मुख्य अतिथि, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री आकांशा राणा, आईएएस ने व्यक्तिगत और व्यवसायिक लक्ष्य को प्राप्त करने के महत्व पर प्रकाश डाला।

उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में करियर के क्षेत्र में होने वाले प्रमुख बदलावों को रेखांकित किया और छात्राओं से सर्वोत्तम व्यवसायों के आम विचार से हट कर बुद्धिमानी से करियर का चुनाव करने का आग्रह किया।

जाइडस वेलनेस लिमिटेड के विनिर्माण प्रमुख, डॉ. भूपेन्द्र कौशल ने छात्राओं से अपनी रूचि के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने अपने जीवन के विविध अनुभव साझा किये और छात्राओं को चुने हुए क्षेत्रों में शिखर की प्राप्ति के लिए प्रेरित किया।

प्रोफेसर सैयद अली नवाज जैदी ने छात्राओं को कानूनी लेखन और सार्वजनिक अभियोजन सहित कानूनी क्षेत्र में उपलब्ध अन्य अवसरों की विशाल श्रृंखला के बारे में बताया।

सत्र का संचालन कानून की छात्राओं, रान्या हामिद कादिर और आनंदिता राव ने किया।

प्रशिक्षण और प्लेसमेंट अधिकारी श्री साद हमीद ने छात्रों को व्यावहारिक मार्गदर्शन और व्यक्तिगत सुझाव प्रदान करने के लिए अतिथि वक्ताओं को धन्यवाद दिया और ऐसे सत्रों के आयोजन के महत्व को रेखांकित किया।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store