CBSC ने साफ कहाँ है कि एग्जाम ऑफलाइन मोड में ही होंगे

बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि एग्जाम सिटी बदलने की आखिरी तारीख बीतने के बाद कोई अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा। ऐसे में छात्रों को सलाह है कि वो निर्धारित तारीख तक एग्जाम सेंटर बदल लें।

 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज यानी कि 20 अक्टूबर, 2021 बुधवार को टर्म-1 परीक्षा के संबंध में एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। जिसके मुताबिक term 1 की परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी चेंज करने का मौका छात्रों को दिया गया है। अब छात्र अपनी सुविधा के अनुसार एग्जाम सेंटर का चुनाव कर सकते हैं।

 

ये जानना जरूरी है कि CBSC Board की तरफ से इस बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दो term में आयोजित की जा रही हैं। पहले term की परीक्षा November में होंगी। जबकि दूसरे term की परीक्षा March- April में होगी। Board द्वारा बीते दिनों term -1 की परीक्षा के लिए डेटशीट भी जारी की गई है।

 

1. Objective Questions पर आधारित होगी परीक्षा

 

CBSC ने आधिकारिक जानकारी देते हुए कहा कि इस बार बोर्ड परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों (एमसीक्यू) आधारित होगी। बोर्ड परीक्षा के term 1 में कुल पाठ्यक्रम का 50 प्रतिशत शामिल होगा।

 

यह पहली बार है, जब बोर्ड परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी। परीक्षाएं 30 November से 22 December के बीच होंगी। परीक्षाएं सुबह 11 बजकर 30 मिनट से दोपहर 1 बजे तक होंगी।

 

2. ऐसे करें Download

 

Students cbse.gov.in पर जाएं। वहां CBSC 12वीं डेट शीट 2022 pdf download और CBSC 10वीं डेट शीट 2022 pdf download’ लिंक पर क्लिक करें। आपको स्क्रीन पर CBSC 10वीं या 12वीं की डेट शीट की pdf दिखेगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

 

By: Tanwi Mishra

 

Current News और रोचक खबर पढ़ने के लिए hind rashtra के सोशल मीडिया को फॉलो करें।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store