दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर बीती रात करीब 8:30 बजे CDS विपिन रावत को श्रद्धांजलि देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे। उनके साथ एनएसए अजीत डोभाल भी थे। वहा एक-एक पार्थिव शरीर लाए जा रहे हैं। बता दें कि श्रीनगर के लालचौक पर जनरल विपिन रावत को श्रद्धांजलि दी गई थी।
हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी का आज अंतिम संस्कार हुआ। उनके पार्थिव शरीर को आम लोगों के अंतिम दर्शन के लिए 3 कामराज मार्ग स्थित आवास पर रखा गया है। गृह मंत्री अमित शाह, एनएसए अजित डोभाल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई हस्तियों ने जनरल को आखिरी विदाई दी। उनका अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे निर्धारित है।
हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले CDS जनरल बिपिन रावत को मुखाग्नि उनकी बड़ी बेटी कृतिका रावत देंगी। फिलहाल जनरल के पार्थिव शरीर को उनके दिल्ली आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। रात करीब 9 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत तीनों सेनाओं के प्रमुख सीडीएस को श्रद्धांजलि दिया। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी।
Bipin Rawat Funeral दिल्ली छावनी स्थित बरार स्क्वेयर अंत्येष्टि स्थल पर जनरल रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर को उनकी बेटी ने मुखाग्नि दी जिसके बाद दोनों की पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन हो गईं.
दोनों का अंतिम संस्कार पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ सेना के बैंड की धुन के साथ उन्हें 17 तोपों की सलामी दी गई। 800 सैन्यकर्मियों के साथ, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, कानून मंत्री किरेन रिजिजू, भी भारत के पहले सीडीएस के अंतिम संस्कार के समय उपस्थित थे.