CEC AMU ने flok 2.0 प्रोग्राम को किया आयोजित The Curly Films ने किया कवरेज।

लोक और पारंपरिक संगीत भारत और उसके पड़ोसी देशों की सांस्कृतिक विरासत का एक अभिन्न अंग है।

बॉलीवुड संगीत की लोकप्रियता के बावजूद, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में लोक और पारंपरिक संगीत की भारी मांग है। इस मांग को पूरा करने के लिए, एएमयू के सांस्कृतिक शिक्षा केंद्र में एक समर्पित लोक और पारंपरिक संगीत क्लब है, जिसके अध्यक्ष प्रोफेसर अमीनुल इस्लाम हैं और इसका उद्देश्य भारत के विभिन्न राज्यों के लोक संगीत को प्रदर्शित करना है।
क्लब ने 16 मार्च 2023 को फलोक 2.0 के उद्घाटन समारोह की मेजबानी की। शो में प्रदर्शन करने वाले छात्रों में सोहा इरशाद (सचिव, फलोक और पारंपरिक संगीत क्लब), अज़ीब खान (संयुक्त सचिव, लोक और पारंपरिक संगीत क्लब), सूरज थापा, मो. अनस, डेनियल ज़िमर, मो. असनद, तकी इमाम, दबीर उल हसन, कुणाल वार्ष्णेय, प्रभात सिंह, ध्रुव नागपाल, फुआद सनीन, शफीक एम, साइमा खान, इनामा ज़हरा और डोना अग्नुस जेम्स। उन्होंने कश्मीर, हिमाचल जैसे कई राज्यों की लोक संस्कृति से लाइव गीतों का प्रदर्शन किया। प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, केरल आदि।

संगीत कार्यक्रम एक बड़ी सफलता थी क्योंकि छात्रों ने संगीत कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में प्रदर्शन किया और प्रदर्शन से प्रसन्न हुए। लोक और पारंपरिक संगीत क्लब छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने और दर्शकों को पारंपरिक संगीत का आनंद लेने के लिए एक मंच प्रदान करता है।

सेक्रेटरी सोहा इरशाद और ज्वाइंट सेक्रेट्री आज़ीब खान है।

इस म्यूजिक कॉन्सर्ट में अलग अलग राज्य के कलाकार शामिल रहे इसमें हिमाचली चंबा कितना दूर, मारवाड़ी कदीओनी पंजाब की दुनिया आदि शामिल है।

आपको बता दें इस म्यूजिक कॉन्सर्ट को The Curly Films की टीम में कवर किया जिसमें मोहम्मद सलमान, आयान, मोहम्मद अनस, जैनी शामिल है।

हिंद राष्ट्र की टीम से बात करते हुए मोहम्मद अनस ने बताया फॉल्क एंड ट्रेडिशनल म्यूजिक क्लब बहुत अहमियत रखता है और सीनियर मेंबर होने के नाते मेरा फर्ज है कि इसको सफल बनाओ, और मोहम्मद अनस का साथ सूरज थापा ने दिया जो कि एक अच्छे गिटारिस्ट है।

मोहम्मद अनस के मुताबिक क्लब के प्रेसिडेंट प्रोफेसर अमीनुल इस्लाम हर कदम अपने मेंबर के साथ रहे और उनको अच्छे से गाइड किया।

इस म्यूजिक कंसर्ट को देखने के लिए काफी लोग तादाद में इकट्ठा हुए थे।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store