बूथ स्तर तक संगठन निर्माण करेगी आम आदमी पार्टी : हैदर
Rampur News (hindrashtr.com) : आम आदमी पार्टी के ज़िला कार्यालय पर पार्टी के “धन्यवाद यूपी” कार्यक्रम के तहत आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़े सभासद एवं अध्यक्ष पद प्रत्याशियों और पद अधिकारियों कार्यकर्ताओ की एक समीक्षा बैठक हुई जिसमें रोहिलखंड प्रांत के अध्यक्ष मौ० हैदर समेत प्रदेश प्रवक्ता फैसल खां लाला ने समीक्षा बैठक में कामयाब हुए प्रत्याशियों को पार्टी की गाइडलाइन पर चलकर बेहतरीन काम को अंजाम देकर आवाम को खुशहाल रखने के दिशा-निर्देश दिये और जो प्रत्याशी नाकामयाब रहे उनसे नाकामयाबी की वजह जानी और अपने-अपने बूथ के लोगो की परेशानियों को हर स्तर से दूर कराने की और आवाम के बीच रहने की हिदायत दी।
फ़ैसल लाला ने कहा कि यदि बिजली विभाग ने अवैध चेकिंग अवैध बिजली कटौती बंद नही की तो बिजली विभाग के ख़िलाफ़ बहुत जल्द मोर्चा खोला जाएगा।
इसी क्रम में सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को अनुशासित रहने, घर-घर दस्तक देकर सदस्यता आभियान के तहत लोगो को पार्टी से जोड़ने और आगामी चुनावों के लिए बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के दिशा-निर्देश दिये और संगठन को मजबूती देने और गुणवत्ता को जांचने के लिएं उत्तर प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह 05 जून के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में ज़िलेवार दौरा करेगें।
इस मौके पर केमरी नगर पंचायत के अध्यक्ष पति अंसार अहमद, रामपुर नगर पालिका के अध्यक्ष पति मामून शाह खां, शाहबाद नगर पंचायत के प्रत्याशी मुसर्रत खां उर्फ पप्पू खां, मिलक नगर पंचायत के प्रत्याशी रजनीश शर्मा, सभासद यासीन उर्फ गुड्डू, सभासद आरिफ सिकंदर उर्फ राजू, सभासद शारिक परवेज़, सभासद वाहिद अली, सभासद फैजान सैफी, सभासद शकील अंसारी, सभासद बशीर अहमद, सभासद पप्पू शाह, सभासद निसार अहमद, सभासद मौ० वकील, सभासद वकील अहमद, सभासद इकबाल अहमद, सभासद अब्दुल अय्यूब,सभासद तारिक खां, सभासद अंसार अहमद, अर्श इक़बाल, बारी अहमद, नावेद खान,फुरकान खां, मुराद खां, हिदायत अली, इब्ने अली, अफ़जाल कस्सार, आलमगीर, सत्तार अली, अहफाज़ खां,अजीम खां, शेज़ी शावेज़,अजीम खां, समीना बी, फाइजा बी, शाहीन बी, अमरीन, शबाना, महबूब जहां, शाहनूर खां, ज़रीफ अहमद,परवेज़ महिगिर, संजीव पांडे,आदित्य शर्मा, राजीव कुमार गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।