कोलकाता नाइटराइडर्स को 27 रन से परास्‍त कर आज MS Dhoni की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने चौथा आईपीएल खिताब अपने नाम किया

कोलकाता नाइटराइडर्स को 27 रन से परास्‍त कर आज MS Dhoni की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने चौथा आईपीएल खिताब अपने नाम किया।

Foph Duplesis की 86 रन की पारी के दम पर CSK ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। 15 October को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium, Dubai) में फाइनल मैच खेला गया। इसी के साथ MS Dhoni की कप्तानी में चेन्नई ने चौथी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है। CSK साल 2010, 2011, 2018 और 2021 की आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी है। सबसे ज्यादा IPL जीतने के मामले में mumbai indians सबसे आगे है, जिसने 5 बार यह जीत हासिल किया है।

KKR की जबरदस्त शुरुआत:
Shubham Gill (43 गेंदों पर 51, छह चौके) और Venktesh Ayyar (32 गेंदों पर 50, पांच चौके, तीन छक्के) ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़कर केकेआर को ठोस शुरुआत दिलाई लेकिन इसके बाद उसने 34 रन के अंदर आठ विकेट गंवा दिए।

Captain के रूप में T20 में अपना 300वां मैच खेल रहे Dhoni ने चौथे खिताब से इसका जश्न मनाया। CSK पिछले साल पहली बार playoff में नहीं पहुंच पाया था लेकिन इस बार उसने शानदार वापसी की। Dhoni ने दूसरे ओवर में ही Ayyar का कैच छोड़ा और बल्लेबाज ने इसका फायदा उठाकर Hazzalwood पर छक्का जड़ दिया। इसके बाद उन्होंने चौकों की झड़ी लगाई और powerplay तक KKR का स्कोर 55 रन तक पहुंचाया।

“Don’t underestimate the power of Dhoni”

By: Tanwi Mishra

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store