ओमिक्रॉन पर बोले मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना वायरस है साइलेंट किलर

देश| देश जहां कोरोना के भीषण संकट से जूझ रहा है। वहीं मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर कहा है की यह नया वैरिएंट साइलेंट किल्लर है। उन्होंने अपनी आपबीती का जिक्र करते हुए कहा, मैं पिछले 25 दिनों से ओमिक्रॉन के प्रकोप से जूझ रहा हूँ।

उन्होंने प्रथम लहर का जिक्र किया और कहा, जब मैं पहली लहर में कोविड से संक्रमित हुआ था लेकिन इस बार मैं पिछले 25 दिन सेइसके दर्द को झेल रहा हूँ। इसका प्रभाव अब तक मुझ पर है और मैं तकलीफ में हूँ। बता दें मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने शारिरिक तौर पर पुनः सुनवाई करने के मामले में यह बात कही है।

जानकारी के लिए बता दें इस बार कोविड की तीसरी लहर का प्रकोप तो कम हो गया है। लेकिन जिन लोगों ने कोविड के इन नए वैरियंट की मार झेली है वह अभी तक पूर्ण रूप से स्वास्थ्य नहीं है और उनका शरीर पहले की अपेक्षा कमजोर महसूस कर रहा है।

By. Priyanshi Singh

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/pg/thehindrashtra
फेसबुक ग्रुप: https://www.facebook.com/groups/hindrashtra/?ref=share
टेलीग्राम: https://t.me/thehindrashtra
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/hindrashtra
ट्विटर: https://twitter.com/TheHindRashtra?s=09
व्हाट्सएप: https://chat.whatsapp.com/LKdobpxgWs8IY4zibNDF85
यूटूब: https://www.youtube.com/c/HindRashtra/featured
लिंक्डइन https://www.linkedin.com/in/hindrashtra