निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके भवन को हैंड ओवर करने के निर्देश
कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर को भवन का उचित रख-रखाव न करने पर जताई नाराज़गी
अलीगढ़11दिसम्बर : केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना में अल्पसंख्यक समुदाय बाहुल्य वाले इलाकों में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल समेत अन्य क्षेत्रों में तमाम प्रकार के विकास कार्य कराए जा रहे हैं। विकास एवं निर्माण कार्यों पर ज़िला प्रशासन समेत स्थानीय शहर विधायक श्रीमती मुक्ता संजीव राजा द्वारा लगातार पैनी निगाह रखी जा रही है। शुक्रवार को जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना की बैठक लेने के पश्चात शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा द्वारा शनिवार को नगर क्षेत्र के भुजपुरा 1 एवं भुजपुरा 2 में निर्माणाधीन राजकीय हाईस्कूल भवन का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
विधायक श्रीमती मुक्ता संजीव राजा ने शनिवार को जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह एवं प्रोजेक्ट मैनेजर सुनील कुमार के साथ विकास एवं निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित किया कि जो निर्माण कार्य पूर्ण हो गए हैं, उन्हें हैंड ओवर किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि नवनिर्मित भवन को समय से हैंडोवर नहीं किया जाएगा तो भवन की गुणवत्ता प्रभावित होती है। प्रोजेक्ट मैनेजर सुनील दोहरे ने बताया कि भोजपुरा एक में निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है जिस पर उन्होंने 1 सप्ताह के भीतर जिला विद्यालय निरीक्षक को विद्यालय हैंड ओवर करने के निर्देश दिए। प्रोजेक्ट मैनेजर सुनील कुमार ने बताया कि भुजपुरा दो में निर्माणाधीन विद्यालय के शौचालय ब्लॉक का कार्य प्रगति पर है, जिसे जल्द ही पूर्ण करा लिया जाएगा। दोनों विद्यालयों में विधायिका को साफ सफाई उचित न मिलने पर प्रोजेक्ट मैनेजर सीएनडीएस के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
प्रोजेक्ट मैनेजर सुनील कुमार दोहरे ने शहर विधायक को आश्वस्त किया कि वह 15 दिनों में शौचालय ब्लॉक का निर्माण कार्य पूरा कर दोनों विद्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक को हैंड ओवर कर देंगे। विधायक मुक्ता संजीव राजा ने दोनों विद्यालयों में उचित साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। मौके पर पाया गया कि विद्यालय के बगल में बह रहे नाला एवं जल निगम की टंकी से भवन की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है, इसका भी उचित रख रखाव करने के निर्देश दिए गए।