CM योगी आदित्यनाथ ने PM मोदी के साथ फोटो शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा कि जिद है “एक सूर्य उगाना है, अम्बर से ऊंचा जाना है”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोटो ट्वीट की है। ये फ़ोटो तेज़ी से वायरल हो गया है।
इन तस्वीरों में PM मोदी CM योगी के कंधे पर हाथ रखे हुए चल रहे हैं और दोनों के बीच किसी बात पर चर्चा हो रही है। एक तस्वीर आगे से ली गई है जबकि दूसरी तस्वीर पीछे की ओर से खींची गई है। योगी ने तस्वीरों के साथ एक कविता भी पोस्ट की है।
राजनीति के जानकार इस तस्वीर के पीछे की कहानी को पढ़ने के कोशिश कर रहे हैं। ये तस्वीर कुछ राजनीतिक संकेत भी दे रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संकेतों के ज़रिए राजनीति करने के महारथी माने जाते हैं।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले पोस्ट की गई योगी की इन तस्वीरों के चुनावी मायने निकाले जा रहे हैं। योगी ने जो लिखा वह भी सियासती संकेत देने वाला है।
दो दिन पहले प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के महोबा में सिंचाई परियोजनाओं का लोकार्पण किया था। इसके अलावा वो झांसी में राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व में सम्मिलित हुए थे।