गुरुवार यानि की 21 अक्तूबर को पुलिस स्मृति दिवस (Police Smriti Divas 2021) है। CM yogi , इस महान दिवस को यादगार बनाने जा रहे हैं। ड्यूटी के दौरान कानून की रक्षा करते हुए जो पुलिसकर्मी वीरगति को प्राप्त हो गए हैं, उनके परिवार को इस पुलिस स्मृति दिवस पर सीएम योगी सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री कोई बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं।
अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए शहीद हुए पुलिसकर्मियों का परिचय खाकी पर अपनी जान की बाजी लगाने वाले ये सभी शहीद पुलिस कर्मियों ने समाज मे कानून की स्थापना के लिये एक नजीर प्रस्तुत की है।
राजधानी में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स का स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन के दौरान सीएम योगी ने कई अहम घोषणाएं की। इनमें सिपाहियों को साइकिल की बजाए बाइक का भत्ता देने के लिए जल्दी ही शासनादेश लाने, प्रदेश में पुलिस लाइन का निर्माण, थानों में बैरक, बढ़ाने, शहीद पुलिसकर्मियों के गांव की सड़क उसके नाम करने की घोषण शामिल है।
PM Modi ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को ‘पुलिस स्मृति दिवस’ पर कर्त्तव्य के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका बलिदान और सेवा सदैव स्मरणीय रहेगी। मोदी ने शहीद पुलिसकर्मियों की शहादत को स्मरण करते हुए ट्वीट किया कि पुलिस स्मृति दिवस देशभर के हमारे पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के प्रति आभार व्यक्त करने का दिवस है।
इस दिन की शुरूआत
पुलिस स्मृति दिवस 1959 में उस दिन की याद दिलाता है, जब लद्दाख के हॉट स्प्रिंग क्षेत्र में चीनी सैनिकों द्वारा बीस भारतीय सैनिकों पर हमला किया गया था, जिसमें दस भारतीय पुलिसकर्मियों की जान चली गई थी और सात कैद हो गए थे। उस दिन से, शहीदों के सम्मान में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।
हर वर्ष देश के विभिन्न भागों के पुलिस बल शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए हॉट-स्प्रिंग्स पर जाते हैं। वर्ष 2012 से पुलिस स्मारक, चाणक्यपुरी में राष्ट्रीय स्तर पर पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन किया जाता है। आजादी के बाद से अब तक राष्ट्र की अखंडता और देशवासियों की सुरक्षा में 34,418 पुलिस कर्मियों ने अपना बलिदान दिया है। पिछले एक वर्ष के दौरान, सितंबर, 2016 से अगस्त, 2017 तक, 383 पुलिस कर्मियों ने अपने प्राण न्योछावर किए हैं।
By: Tanwi Mishra
ताजा खबरें, अपडेट्स और समाचार विश्लेषण के लिए ज्वाइन करें Hind Rashtra.