ग्रीष्मकालीन तैराकी प्रशिक्षण शिविर का समापन AMU Registrar IPS Mohammed Imran जीवन में तरक्की का महत्व बताया

AMU News अलीगढ़, 18 जुलाईः अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के स्विमिंग क्लब द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन तैराकी कोचिंग शिविर का सफलतापूर्वक समापन हो गया। शिविर में अलीगढ़ जिले के विभिन्न स्कूलों के लड़कों और लड़कियों सहित 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया, जिन्होंने तैराकी कौशल समेत इस क्रीड़ा की कई बारीकियां सीखीं।

शिविर के समापन पर विश्वविद्यालय खेल समिति में आयोजित प्रमाण पत्र वितरण समारोह के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि, एएमयू के रजिस्ट्रार, श्री मोहम्मद इमरान (आईपीएस) ने एक महत्वपूर्ण जीवन कौशल के रूप में तैराकी के महत्व पर जोर दिया, जिसे सभी उम्र के व्यक्तियों को हासिल करना चाहिए। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और प्रमाण पत्र वितरित किये।

मानद अतिथि प्रोफेसर एम मोहसिन खान, वित्त अधिकारी ने छात्रों से उनके समग्र विकास के लिए शारीरिक गतिविधियों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए यूनिवर्सिटी गेम्स कमेटी के सचिव प्रोफेसर एस अमजद अली रिजवी ने शिविर के आयोजन में स्विमिंग क्लब के प्रयासों की सराहना की।

अतिथियों का स्वागत करते हुए स्विमिंग क्लब के अध्यक्ष, डॉ. फारूक ए डार ने शिविर के आयोजन में क्लब के कर्मचारियों का प्रयासों की सराहना की और कहा कि स्विमिंग क्लब बच्चों में तैराकी कौशल को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

शिविर प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देने में उनकी भूमिका के लिए श्री सुहैल फारूकी, श्री मंसूर (एलएसजी), श्री शोएब और सुश्री शीमा के योगदान के लिए उनकी प्रशंसा की गयी। कार्यक्रम का संचालन श्री मजहर उल कमर ने किया।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store