जहां कांग्रेस कर्नाटका चुनाव विधानसभा 2023 में भाजपा को हराकर नफरत की दुकान की जगह मोहब्बत की दुकान खोलने की दावा करने वाले पार्टी अपने ही कार्यकर्ताओं के बीच में मोहब्बत नहीं बना पा रही है।
अलीगढ़ कांग्रेस महापौर प्रत्याशी सीपी गौतम ने कहा कि विवेक बंसल उनके साथ कभी भी प्रचार के लिए नहीं निकले। साथ ही उन्होंने अपनी टीम को भी रोक रखा था। सीपी गौतम ने आरोप लगाते हुए कहा उनके पक्ष में विवेक बंसल ने एक भी सभा नहीं की।
अलीगढ़ नगर निगम महापौर चुनाव 2023 में भाजपा के प्रशांत सिंहल सिंघल ने 60 हजार से ज्यादा वोटों से सपा मेयर प्रत्याशी हाजी जमीर उल्लाह खान हाजी जमीर उल्लाह खान को हराया।
महापौर पद के कांग्रेस प्रत्याशी रहे सीपी गौतम ने कांग्रेस के पूर्व विधायक एवं एमएलसी विवेक बंसल पर आरोप लगाते हुए कहा हार की वजह विवेक बंसल और प्रशांत सिंघल के बीच दोस्ती है।
अलीगढ़ कांग्रेस मेयर प्रत्याशी सीपी गौतम ने कहा विवेक बंसल और प्रशांत सिंघल की दोस्ती ने उनको हराया है हाला के उनको जनता का प्यार बहुत मिला हर बूथ पर वोट मिला उसके बावजूद दोस्ती भारी पड़ गई और इसकी शिकायत हाईकमान से करेंगे।
सीपी गौतम ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश कमेटी में 22 सदस्य हैं जिसमें जिला अध्यक्ष महानगर अध्यक्ष और महिला जिला अध्यक्ष होने के बावजूद उनको चुनाव अकेले जनता के सहारे लड़ना पड़ा।
हालांकि कांग्रेस पार्टी के अंदर की आपसी कला अलीगढ़ में मशहूर है प्रत्याशी चुनाव लड़ रहा है पदाधिकारी को मतलब नहीं इस हाल में सीपी गौतम ने कहा मीडिया के सामने जल्द पूरी तरीके से बात रखी जाएगी हालांकि कांग्रेस के कर्नाटका के जीत पर खुशी जताई रहे उन्होंने कहा कि भाजपा की उल्टी गिनती शुरू है।