MP Congress MLA संजय यादव के बेटे ने गोली मारकर की ख़ुदकुशी

रिपोर्ट को पढ़ने के बाद अपनी राय नीचे कमेंट में जरूर दें।

 

जबलपुरः विधायक संजय यादव के नाबालिग बेटे की गोली लगने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बेटे ने खुद को गोली मारी थी।

घटना के बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

 

 

बताया जा रहा है विभव ने अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से सिर पर फायर किया था। मौके पे मिले सुसाइड नोट में उसने पापा-मम्मी को अच्छा बताया है और इस घटना के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। उसने लिखा कि मेरा दोस्त ऊपर गया, मैं उसके पास जा रहा हूं। विभव ने ये नोट अपने 5 दोस्तो को भी भेजा था

 

 

ASP रोहित कासवानी ने बताया कि विभव 12वीं कक्षा का छात्र था। उसमें लिखा था कि तुम सब बहुत अच्छे हो, लेकिन अब मैं जा रहा हूं। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विभव के दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है।

 

मौका वारदात पे नौकर के अलावा कोई नहीं था घर पर जिस समय यह घटना हुई उस समय घर पर नौकर के अलावा कोई नहीं था। मां सीमा निजी काम से भोपाल गई हुई थीं, जबकि पिता भी पार्टी के काम से बाहर थे। वहीं बड़ा बेटा सार्थक पेट्रोप पंप गया था। था।

नौकर हरिनाथ ने बताया कि दोपहर डेढ़ बजे पहली मंजिल से गोली चलने की आवाज आई, जिसके बाद नौकर तुरंत ऊपर पहुंचा तो विभव को खून से लथपथ पाया।

हरिनाथ ने इसकी सूचना संजय यादव को दी उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद बॉडी परिवार को सौंपा जाएगा। पुलिस ने रिवॉल्वर अपने कब्जे में कर लिया है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट से गनशॉट की जांच कराई जाएगी।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store