उत्तरप्रदेश| उत्तरप्रदेश की सियासत में पहले ही उठा पटक जारी थी वहीं अब कांग्रेस के समर्थक धर्मगुरु और इत्तेहाद मिल्लत कौंसिल के अध्यक्ष तौकीर रज़ा खान का एक वीडियो वायरल होने से राजनीति में आग लग गई और सत्ताधारी भगवा सरकार इनके बयान को लेकर इनपर भड़क गई व कांग्रेस पर कट्टरपंथी का समर्थन करने का आरोप मड़ दिया।
एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बीजेपी प्रवक्ता ने तौकीर का तकरीबन एक मिनट का वीडियो दिखाकर कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कांग्रेस ने तौकीर जैसे लोगों को अपने खेमे में किया और उनके समर्थन से राजनीति कर रहे हैं।
वहीं अपनी सफाई में तौकीर ने कहा है की हरिद्वार धर्म संसद को लेकर उन्होंने बरेली में भाषण दिया था। यदि उनके भाषण में कुछ गलत हो तो वह पूरे देश से माफी मांग लेंगे। उन्होंने अपने भाषण की एक क्लिप बरेली पुलिस को शौपी है।