दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की हुई बैठक अगले साल अगस्त-सितंबर में पार्टी अध्यक्ष के लिए चुनाव राहुल गांधी को फिर से पार्टी अध्यक्ष बनाने की मांग

कई राज्यों में चल रहे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस पार्टी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है।कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक शनिवार, 16 अक्तूबर को सुबह 10 बजे होगी, इस बैठक के एजेंडे में देश की वर्तमान राजनीतिक स्थिति, आगामी विधानसभा चुनाव और पार्टी के संगठनात्मक चुनाव शामिल होंगे।

देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस (Congress) ने नए अध्यक्ष का चुनाव, वर्तमान राजनीतिक स्थिति और अगले साल होने वाले विधान सभा चुनावों पर मंथन के लिए 16 अक्टूबर को अपने शीर्ष निकाय यानी कांग्रेस राष्ट्रीय कार्यकारिणी (CWC) की बैठक बुलाई है. पार्टी ने एक बयान जारी कर इसकी सूचना दी है.पिछले दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल ने सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाने की मांग की थी. आजाद ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि पार्टी से जुड़े मामलों पर चर्चा के लिए कांग्रेस कार्य समिति की तत्काल बैठक बुलाई जाए.
कपिल सिब्बल ने खुलकर किया था विरोध
पंजाब में सियासी उथल-पुथल के बाद कांग्रेस में दरकिनार किए गए ‘जी-23’ के नेता भी कांग्रेस आलाकमान पर हमलावर हो गए। पूर्व कानून मंत्री कपिल सिब्बल तो कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ खुलकर सामने आ गए जिसका नतीजा यह हुआ कि कार्यकर्ताओं ने सिब्बल के घर पर धावा बोल दिया और जमकर नारेबाजी की। कपिल सिब्बल ने कहा कि पार्टी का कोई अध्यक्ष नहीं है। कौन फैसले ले रहा है, नहीं मालूम।
राजनीतिक संकट के बीच कपिल सिब्बल ने कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस को बर्बाद होते नहीं देख सकते। पार्टी को पहल करनी होगी। सरकार के खिलाफ लड़ने के लिए पूरी पार्टी को एकजुट होकर लड़ना होगा। कोई भी लड़ाई बिना नेता के नहीं हो सकती। इसलिए कार्यसमिति की बैठक जल्द से जल्द बुलाई जानी चाहिए। कांग्रेस के सांगठनिक चुनाव भी कराए जाने चाहिए।
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए कब होंगे चुनाव?
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में फैसला लिया गया है कि पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव अगले साल 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच में होगा. सीडब्ल्यूसी सदस्यों का पूर्ण सत्र अगले साल सितंबर या अक्टूबर में होने की संभावना है. वर्तमान में सोनिया गांधी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) की अंतरिम अध्यक्ष हैं.
इससे पहले दिन में सीडब्ल्यूसी की बैठक के दौरान, उन्होंने आश्वासन दिया कि पूर्णकालिक कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए जल्द ही पूर्ण संगठनात्मक चुनाव होंगे. वहीं, बैठक के दौरान उन्होंने कुछ असंतुष्ट नेताओं को जवाब देते हुए कहा कि वे फुल टाइम अध्यक्ष की ही तरह काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि हमने कभी भी सार्वजनिक महत्व और चिंता के मुद्दों को बिना-सोचे समझे हुए नहीं जाने दिया, लेकिन मीडिया के जरिए से मुझसे बात करने की जरूरत नहीं है.
राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनाए जाने की मांग
बैठक में राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की गई. अशोक गहलोत ने राहुल गांधी के नाम को अध्यक्ष पद के लिए आगे बढ़ाया. इस पर सभी सदस्यों ने एकमत होकर अपनी सहमति दी. कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करने के लिए जब राहुल गांधी से कहा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि वह इस पर विचार करेंगे.
सूत्रों ने जानकारी दी कि राहुल गांधी ने बैठक में यह भी कहा कि उन्हें पार्टी नेताओं से विचारधारा के स्तर पर स्पष्टता की जरूरत है. कुछ नेताओं ने कहा कि चुनाव तक उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाए. बैठक के बाद रणदीप सुरजेवाला ने इस पर जवाब देते हुए कहा, ”सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से राहुल गांधी को पार्टी का नेतृत्व करने के लिए कहा, जिस पर उन्होंने कहा है कि वह इस बारे में सोचेंगे
CWC की बैठक में तीन प्रस्ताव पारित
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में तीन प्रस्ताव पारित किए गए हैं. केसी वेणुगोपाल ने बताया, ”हमने 3 प्रस्ताव पारित किए – राजनीतिक स्थिति पर, महंगाई पर और तीव्र कृषि संकट और भारत के किसानों पर हमले पर.” पारित राजनीतिक प्रस्ताव में कहा गया है, “हम सभी लोकतांत्रिक दलों और ताकतों से आह्वान करते हैं कि वे मोदी सरकार का डटकर विरोध करें ताकि हमारे देश की स्थापना और आगे बढ़ने के मूल्यों की रक्षा हो सके.”
प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि सीडब्ल्यूसी मोदी सरकार से सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कीमतों को कम करने के लिए तत्काल कदम उठाने, खराब सोची-समझी आर्थिक नीति के कारण हुए नुकसान को स्वीकार करने और उसी को दूर करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आह्वान करती है. कृषि संकट पर एक प्रस्ताव में सीडब्ल्यूसी ने कहा, “हम भारत के अन्नदाता पर मोदी सरकार के जानबूझकर हमले को हराने के लिए किसानों और मजदूरों के साथ लड़ाई लड़ने के अपने निरंतर संकल्प को दोहराते हैं.”
ताज़ातरीन खबरों के लिए हिंदराष्ट्र के साथ जुड़े रहे आपको आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताएं आपके सुझाव का हम स्वागत करते हैं, और हाँ हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करना न भूलें।
खबर वही जो आपके लिए सही। हिंदराष्ट्र
By; Poonam Sharma .

अपने जनपद की बड़ी खबर खुद लिखे पत्रकारिता से जुड़ने हेतु
एवं विज्ञापन के लिए ‌संपर्क करें। WhatsApp Only: 9927373310

ख़बर एवं सूचना, प्रेस विज्ञप्ति भेजें। hindrashtran@outlook.com

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store
%d bloggers like this: