पश्चिमी यूपी-बुंदेलखण्ड-अवध में कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा, प्रियंका गांधी करेंगी आगाज

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से मिशन-2022 के आगाज के बाद अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अगले सप्ताह सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में चुनावी जनसभा करने जा रही हैं. सूबे में बीजेपी के खिलाफ माहौल बनाने और अपने खोए हुए सियासी जनाधार को वापस लाने के लिए कांग्रेस शनिवार से प्रतिज्ञा यात्रा शुरू करने जा रही है.

कांग्रेस की प्रतिज्ञा रैली शनिवार से शुरू होगी

प्रियंका गांधी बाराबंकी में प्रतिज्ञा रैली में रहेंगी

31 अक्टूबर को गोरखपुर में प्रियंका की रैली

उत्तर प्रदेश की सत्ता से 32 सालों से बाहर कांग्रेस को दोबारा से खड़ा करने के लिए पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी लगातार सूबे में योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से मिशन-2022 का आगाज के बाद अब प्रियंका गांधी अगले सप्ताह सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में चुनावी जनसभा करने जा रही हैं. सूबे में बीजेपी के खिलाफ माहौल बनाने और अपने खोए हुए सियासी जनाधार को वापस लाने के लिए कांग्रेस शनिवार से प्रतिज्ञा यात्रा शुरू करने जा रही है.

कांग्रेस की प्रतिज्ञा रैली 12 हजार किमी की 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखनऊ से सटे बाराबंकी में प्रतिज्ञा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी. प्रतिज्ञा यात्रा के तहत यूपी के चार इलाकों में 12 हजार किलोमीटर की यात्रा कांग्रेसी कार्यकर्ता तय करेंगे. पश्चिमी यूपी, बुंदेलखण्ड, अवध और पूर्वांचल के इलाके में निकालने की योजना बनाई गई है. माना जा रहा है कि प्रतिज्ञा यात्रा के जरिए कांग्रेस सूबे में अपने पक्ष में माहौल बनाने की रणनीति है.

यूपी में किन-किन जिलों से गुजरेगी प्रतिज्ञा यात्रा

बुंदेलखंड क्षेत्र में यह यात्रा बाराबंकी से शुरू होकर लखनऊ, उन्नाव, फतेहपुर, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, जालौन होते हुए झांसी में जाकर खत्म होगी. इसी तरह पश्चिम यूपी क्षेत्र में सहारनपुर से मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, अलीगढ़, हाथरस, आगरा, मथुरा तक यात्रा चलेगी. वहीं, अवध क्षेत्र में यह यात्रा वाराणसी से शुरू होगी और चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अमेठी होते हुए रायबरेली में जा कर खत्म होगी. इस दौरान प्रियंका गांधी की सभाएं भी होंगी. 

31 अक्टूबर को प्रियंका की गोरखपुर रैली

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 31 अक्टूबर को सीएम योगी के गृह जनपद गोरखपुर में बड़ी रैली को संबोधित करेंगी. इस वजह से फिलहाल कांग्रेस ने तीन यात्राओं का कार्यक्रम बनाया है, जो बुंदेलखंड क्षेत्र, पश्चिमी यूपी क्षेत्र और अवध क्षेत्र में 23 अक्टूबर से 1 नवंबर तक चलेगी. पूर्वी यूपी में यात्रा गोरखपुर रैली के बाद निकाली जाएगी. इस यात्रा के जरिए कांग्रेस अपने बड़े वादों को लोगों के बीच लेकर जाएगी, जिसे प्रतिज्ञा का नाम दिया गया है.

यूपी में चुनावी एजेंडा सेट करने में जुटी प्रियंका

बता दें कि प्रियंका गांधी यूपी में चुनावी एजेंडा सेट करने में जुटी हैं. कांग्रेस का फोकस महिला, दलित और मुस्लिम वोटरों पर है. प्रियंका गांधी ने ऐलान किया है सूबे में इस बार 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देंगी. इसके बाद उन्होंने दूसरा बड़ा ऐलान छात्राओं को मोबाइल और स्कूटी देना का वादा किया है. इसके अलावा प्रियंका गांधी बाराबंकी में यात्रा को रवाना करने से पहले प्रियंका गांधी शिक्षा और नौकरियों में महिला आरक्षण, महिलाओं के लिए मुफ्त शिक्षा, किसान की कर्ज माफी, बिजली के दर आधे करने जैसे एलान कर सकती हैं.

यूपी में चार महीने के बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंकी हुई है. अपने पुराने वोटबैंक की वापसी के अलावा कांग्रेस की नजर खास तौर पर महिला वोटरों पर भी है. प्रियंका गांधी लगातार यह संदेश देने की कोशिश कर रही हैं कि योगी सरकार के खिलाफ विपक्ष की असली भूमिका कांग्रेस निभा रही है. 

हाल में ही बनारस में बड़ी रैली कर कांग्रेस ने जता दिया कि उसकी ताकत लौट रही है. इतना ही नहीं प्रियंका गांधी ने जिस तरह से सूबे में डेरा जमाया है, उससे पार्टी नेताओं और कार्यकर्ता में जोश आया है. हालांकि, सूबे में जिस तरह से दो ध्रुवी चुनाव बन रहा है, उसके चलते जरूर कांग्रेस के बड़े नेताओं को चिंता है. ऐसे में देखना है कि प्रियंका गांधी उनके जीत के विश्वास को कैसे स्थापित करती हैं.

 कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi ) ने शनिवार को यूपी के बाराबंकी जिले से यूपी कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा (Pratigya Yatra)  का आगाज किया. यूपी में किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बिजली के बिल भी माफ कर दिए जाएंगे. प्रियंका ने कहा कि यह प्रतिज्ञा यात्रा यूपी के युवाओं के प्रति हमारे दृष्टिकोण और लक्ष्य को दिखाएगी. इससे पहले प्रियंका गांधी युवाओं के लिए स्मार्टफोन और स्नातक पास लड़कियों के लिए स्कूटी देने का चुनावी वादा भी कर चुकी है. प्रियंका गांधी ने कहा है कि कांग्रेस यूपी विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी सीटें महिलाओं को देगी. 

यूपी में किसानों का कर्ज माफ करेंगे, बाराबंकी से प्रतिज्ञा यात्रा का आगाज करते हुए बोलीं प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने बाराबंकी के हरख बाजार से हरी झंडी दिखाकर प्रतिज्ञा यात्रा रवाना की. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने घोषित कीं सात प्रतिज्ञाएं. यह यात्रा बाराबंकी, वाराणसी और सहारनपुर से शुरू हुई है.

कांग्रेस ने लीं ये 7 प्रतिज्ञा

1. टिकटों में महिलाओं की 40 सीट प्रतिशत हिस्सेदा

2. लड़कियों को स्मार्टफोन और स्कूटी

किसानों का पूरा कर्जा मा

3. 2500 में गेहूं-धान, 400 पाएगा गन्ना कि

4. बिजली बिल सबका हाफ, कोरोना काल का बकाया सा

5. दूर करेंगे कोरोना की  मार परिवार को देंगे 25 हज़ा

6. 20 लाख युवाओं को सरकारी रोज

7. “हम वचन निभाएंगे” नारे के साथ शुरू हुई प्रतिज्ञा यात्रा

यूपी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को लेकर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की शनिवार को बैठक भी होने वाली है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इस बैठक की अध्यक्षता करेंगी. कांग्रेस यूपी में चुनाव प्रत्याशियों की पहले ऐलान कर सियासी बढ़त लेने की तैयारी कर रही है. प्रियंका गांधी को यूपी चुनाव का चेहरा बनाकर भी पार्टी महिला कार्ड खेलने की कोशिश कर रही है. लड़की हूं, लड़ सकती हूं का नारा भी इसी दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा

प्रियंका गांधी की पिछले कुछ सालों में लगातार यूपी में सक्रियता देखी जा रही है. लखीमपुर खीरी कांड में किसानों को कुचलकर मार देने की घटना के बाद भी उन्होंने यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जोरदार हमला बोला था. उन्होंने लखीमपुर खीरी में पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी और इसके लिए दो दिन हिरासत में भी बिताए थे

यूपी विधानसभा के हालिया कई चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को महज सात सीटें मिली थीं. लेकिन इस बार कांग्रेस पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है. शुक्रवार को प्रियंका गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव एक ही विमान में सवार थे और आमने -सामने आए. हालांकि कांग्रेस ने किसीहालांकि कांग्रेस ने किसी बड़े सियासी दल से गठबंधन का कोई संकेत नहीं दिया है. .  है.

खबरों के लिए हिंदराष्ट्र के साथ जुड़े रहे आपको आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताएं आपके सुझाव का हम स्वागत करते हैं, और हाँ हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करना न भू

खबर वही जो आपके लिए सही। हिंदराष्ट्र

By: Poonam Sh

arma लें।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store