Kemri Nagar Panchayat Rampur News कमेरी नगर पंचायत में आम आदमी पार्टी की अध्यक्ष रफत अंसार ने केमरी नगर पंचायत में शेल्टर होम का निर्माण कार्य शुरू कराया।
जिसमें मुसाफिराें के मुफ्त ठहरने और खाने का माकूल इंतजाम किया जाएगा
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फैसल खां लाला ने कहा जबसे आम आदमी पार्टी की केमरी नगर पंचायत अध्यक्ष रफत अंसार केमरी से विजई हुई हैं उस दिन से लगातार दिल्ली की तर्ज़ पर दशकों से पिछड़ी केमरी को संवारने की कोशिश कर रहीं हैं पिछले दिनों कई हाई मास्क लाइट लगवाकर केमरी को जगमगाया गया था
उसके बाद पूरी केमरी में आवाम की सुरक्षा के मद्देनज़र केमरो का जाल बिछाया गया और अब दिल्ली की तर्ज़ पर केमरी में भी मुसाफिरो को सहूलत देने के लिए शेल्टर होम का निर्माण कार्य शुरू कराया गया है जिसमे मुसाफिरों के रहने और खाने की सुविधाएं मुफ्त होंगी हमे उम्मीद है की जल्द शेल्टर होम बनकर तैयार होगा जिससे मुसाफिरों को राहत मिलेगी।