अलीगढ़ नगर निगम के वार्ड 56 की पार्षद शाहीन ने प्रतिबंधित पॉलीथिन पर छोटे दुकानदारों के चालान करने पर तत्काल रोक लगाने की मांग की
अलीगढ़ : दिनाँक 09-09-2023 को वार्ड 56 की पार्षद ने ठेले ढ़केल वाले जैसे छोटे दुकानदारों के चालान करने पर अपनी आवाज़ बुलंद की इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित पॉलीथिन के कारण छोटे दुकानदारों के चालान तत्काल बन्द होने चाहिए क्योंकि वो गरीब अपने परिवार का पालन पोषण ही बहुत परेशानी से करते हैं और इस तरह से चालान करके उन पर वित्तीय संकट की स्थिति पैदा हो सकती है और अगर इस दौरान किसी ठेले या ढ़केल वाले व्यक्ति ने कोई गलत कदम उठाया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा अगर आपको चालान ही करने हैं तो उन बड़ी कंपनियों पर छापेमारी कीजिये जो प्रतिबंधित पॉलीथिन का उत्पादन करती हैं इस काम से गरीब लोगों को भी कोई परेशानी नही होगी और प्रतिबंधित पॉलीथिन भी पूर्ण रूप से समाप्त हो जाएगी!