- क्रूज ड्रग्स केस में कोर्ट ने दी दो आरोपियों को दी जमानत क्या ये जमानत Aryan Khan ki जमानत याचिका को मजबूती देगा
मुंबई क्रूज ड्रग्स केस हर दिन कुछ न कुछ नया मोड़ ले रहा है और आज ये भी देखना है की आज आर्यन खान की जमानत याचिका ख़ारिज होती है या उन्हें छोड़ दिया जाता है। वही एक बात निकल आरही है की इस ड्रग्स केस में जहाँ एक तरफ आर्यन खान को बैल नहीं मिल रही वही दूसरी तरफ इसी केस के एक आरोपी मनीष राजगिरिया को सेशंस कोर्ट से जमानत मिल गयी, उनके दोस्त अवीन साहू को भी मुंबई की स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने जमानत दे दी है। एनसीबी ने चार अक्टूबर को आठ लोगों को गिरफ्तार किया था।
एनसीबी ने चार अक्टूबर को आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। एक आरोपित श्रेयस ने मनीष का नाम बताया था। क्रूज की वापसी के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई थी। गिरफ्तारी के दौरान मनीष के पास से गांजा बरामद किया गया था।
कोल व्यवसायी अनिल गोयल के दामाद हैं मनीष
मनीष धनबाद जिले के कतरास मस्जिद पट्टी के रहने वाले हैं। कुछ समय से वह और उनका परिवार ओडिशा के राउरकेला में रह रहा है। वहां उनकी स्पंज आयरन की फैक्ट्री है। उनके पिता उदय राजगढिय़ा भी राउरकेला में ही रहते हैं। कतरास में मनीष के चाचा आकाश राजगढिय़ा और विक्रम उर्फ विक्की राजगढिय़ा रहते हैं।
अब बात आती है की जब मनीष राजगिरिया को जमानत मिल चुकी तो कही न कहीं आर्यन खान को भी रौशनी मिलती नज़र आरही है इसी केस का हवाला दिया जा सकता है की जब मनीष राजगारिया को जमानत मिल सकती है तो आर्यन खान को क्यों नहीं क्यूंकि पूरा केस आर्यन खान का पूरा मामला सिर्फ 27 शब्दों के व्हाट्सप्प की बातो आधार पर निर्फर करता है और सुप्रीम कोर्ट भी व्हाट्सप चैट के आधार पर पूरी मान्यता नहीं देता और तो और आर्यन के पास से कोई सामग्री भी नहीं मिली।
अगर बात की जय तो concious possession कि आती है ये कानूनी प्रथा है और इसमें कहा गया है की अगर किसी के पास से कोई प्रतिबंधित चीज़ नहीं मिली है लेकिन उसकी जानकारी अगर उस व्यक्ति को है तो वो आरोपी माना जायेगा।
और सुप्रीम कोर्ट भी इससे पहले एक केस नवाब खान की बैल रिजेक्ट कर चूका ये एक बहुत बड़ा कारण हो सकता है आर्यन खान रिजेक्ट होने का।
कल की सुनवाई पूरी नहीं होने के कारण आज आर्यन खान की सुनयायी की जाएगी अब आज पूरी तरह से आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी कोशिश करेंगे की आर्यन जमानत मिल जाय।
By: Poonam Sharma .
ताज़ातरीन खबरों के लिए पढ़ते रहे हिंदराष्ट्र।