उत्तरप्रदेश:- उत्तरप्रदेश में एक तरफ आचार सहिंता के चलते रैलियों और चुनावी प्रसार प्रचार पर पाबन्दियां लगी हुई है। कोरोना का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं अब यहां से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने कानून और प्रशासन की बनी प्रत्येक गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ा कर रखा दीं है।
खबर अमरोहा के हसनपुर की है जहां भाजपा के प्रत्याशी महेंद्र सिंह खडगवंशी ने एक जुलूस निकलवाया जिसमे कोरोना के सभी नियमों का जमकर उलंघन हुआ है। इसके साथ ही आचार संहिता के नियमों को नोक पर रखकर इन्होंने अपना जुलूस निकाला जिसमे हजारों की संख्या में लोग उमड़े। इतना ही नहीं इन लोगो ने न ही मास्क का उपयोग किया और न सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया गया।
वहीं ताज्जुब की बात यह है कि अभी तक प्रशाशन ने इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया है। लेकिन इस मामले में विपक्ष का कहना है की इस मामले में कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए क्योंकि हम यह देख रहे हैं भाजपा के प्रत्याशी खुले आम कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ा रहे हैं लेकिन उनपर प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है।