दरभंगा – लगातार पिछड़े और अल्पसंख्यकों की आवाज उठाने की वजह से परेशान और हताश भ्रष्ट सियासी गैंग ने श्री नज़रे आलम पर 307 का मुकदमा दर्ज कराकर , 2 हफ्ते पहले गिरफ्तार करवा दिया था।
ऑल इंडिया बिदारी कारवां के युवा जिला अध्यक्ष तालिब ने बताया की खाकी और खादी का गठजोड़ बहुत दिनों से श्री नज़रे आलम की आवाज बंद करने की कोशिश में था, जिसके लिए कई बार पूर्व में भी प्रयास हो चुका है, पर हर बार मजबूती के साथ श्री नज़रे आलम बचते रहे और बिना डरे सच बोलते रहे।
जिला अध्यक्ष तालिब कहते हैं कि इस बार सुनियोजित ढंग से रात के 10 बजे महिला पुलिस कर्मियों के साथ घर में घुस कर भय का माहौल बनाया गया और आनन फानन इनकी गिरफ्तारी कर ली गई थी।
आपको बता दें अध्यक्ष नजरें आलम को जमानत मिल गई थी, और शुक्रवार को वो कारागार से शाम 6 बजे रिहा हुए।
गेट पर उनका स्वागत करने सैकड़ों की संख्या में 2 दर्जन से ज्यादा गांव और दरभंगा नगर के लोग मौजूद थे।
राजद के वरिष्ठ नेता उदय शंकर यादव ने भी हर्ष उल्लास के साथ उनका स्वागत किया। उनसे मिलने जेल गेट से लेकर उनके आवास तक लोग जुटे इसमें समाज के हर वर्ग, हर क्षेत्र के प्रमुख लोग मौजूद थे।
ऑल इंडिया विधायक कारवां के अध्यक्ष नजरे आलम ने कहा हमें न्याय प्रक्रिया पर भरोसा है कि हमारे नेता पूरी तरह से निर्दोष साबित होंगे और दुश्मनों का मुंह काला होता रहेगा। सामाजिक न्याय की हमारी लड़ाई निकट भविष्य में और जोरदार तरीके से आगे बढ़ेगी।