मुंबई| महाराष्ट्र सरकार के मंत्री व राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता नवाब मालिक को मनी लांड्रिंग मामले में हिरासत में लिया गया है और उनसे अब इस मामले में सुनवाई जारी है। समाचार एजेंसी एनआईए से मिली जानकारी के अनुसार दाऊद इब्राहिम मनी लांड्रिंग केस में मालिक की गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने इस मामले पर कहा है की मुझे अरेस्ट किया गया लेकिन मैं डरूंगा नहीं। हम लड़ेंगे और जीतेंगे।
बता दें आज ही पर्वतन निदेशालय द्वारा इस मामले में मालिक से पूंछताछ की गई थी। ED के अधिकारी सुबह 6 बजे मालिक के घर पहुंचे थे यहां करीब एक घण्टे की पूंछताछ के बाद अधिकारी इन्हें अपने साथ ED के कार्यालय ले गए वहां 8:30 मिनट पर वहां इनसे पूंछताछ की। बता दें ED ने अंडरवर्ल्ड से जुड़ी एक सम्पत्ति के संदर्भ में नवाब मालिक को तलब किया था।
"Have been arrested, but won't be scared. We will fight and win," said NCP leader Nawab Malik after being arrested by ED in connection with Dawood Ibrahim money laundering case. pic.twitter.com/LYDdTGoOiK
— ANI (@ANI) February 23, 2022
By. Priyanshi Singh