दाऊद इब्राहिम मनी लांड्रिंग केस नवाब मालिक की हुई गिरफ्तार, मालिक बोले

मुंबई| महाराष्ट्र सरकार के मंत्री व राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता नवाब मालिक को मनी लांड्रिंग मामले में हिरासत में लिया गया है और उनसे अब इस मामले में सुनवाई जारी है। समाचार एजेंसी एनआईए से मिली जानकारी के अनुसार दाऊद इब्राहिम मनी लांड्रिंग केस में मालिक की गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने इस मामले पर कहा है की मुझे अरेस्ट किया गया लेकिन मैं डरूंगा नहीं। हम लड़ेंगे और जीतेंगे।

बता दें आज ही पर्वतन निदेशालय द्वारा इस मामले में मालिक से पूंछताछ की गई थी। ED के अधिकारी सुबह 6 बजे मालिक के घर पहुंचे थे यहां करीब एक घण्टे की पूंछताछ के बाद अधिकारी इन्हें अपने साथ ED के कार्यालय ले गए वहां 8:30 मिनट पर वहां इनसे पूंछताछ की। बता दें ED ने अंडरवर्ल्ड से जुड़ी एक सम्पत्ति के संदर्भ में नवाब मालिक को तलब किया था।

By. Priyanshi Singh

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/pg/thehindrashtra
फेसबुक ग्रुप: https://www.facebook.com/groups/hindrashtra/?ref=share
टेलीग्राम: https://t.me/thehindrashtra
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/hindrashtra
ट्विटर: https://twitter.com/TheHindRashtra?s=09
व्हाट्सएप: https://chat.whatsapp.com/LKdobpxgWs8IY4zibNDF85
यूटूब: https://www.youtube.com/c/HindRashtra/featured
लिंक्डइन https://www.linkedin.com/in/hindrashtra