संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में रिहाई मंच, किसान संग्राम समिति, जनमुक्ति मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने पिथौरपुर, आजमगढ़ में दलित दंपति की निर्मम हत्याकांड के बाद मृतकों के परिजनों से मुलाकात की।
प्रतिनिधि मंडल ने ग्रामीणों व मृतकों के परिजनों से विभिन्न पहलुओं से जानकारी हासिल की। प्रतिनिधि मंडल ने आश्चर्य प्रकट किया कि दलित दंपति की निर्ममता से हुए हत्याकांड में अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। तत्काल दोषियों की शिनाख्त कर कार्यवाही तेज हो।
प्रतिनिधि मंडल ने पाया कि मृतक परिवार के इकलौते कमाने वाले व्यक्ति थे जिनपर पूरा परिवार आर्थिक रूप से आश्रित था। परिवार को सरकारी मुआवजा के सहयोग की सख्त जरूरत है, मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजा दिया जाए।
प्रतिनिधि मंडल में दुखहरण राम, राजीव यादव, राजेश, एडवोकेट विनोद यादव, बांकेलाल, आदित्य, दीपक, टीनू बिंद्रा शामिल थे।