दिल्ली| भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली सरकार यानी केजरीवाल सरकार को चुनौती देते हुए कहा की यदि उन्होंने 48 घण्टे के भीतर रिहायशी इलाके, धर्मिक स्थल और स्कूलों के आस पास खुली शराब की दुकानें यदि बन्द नहीं की गई तो इन्हें शील कर दिया जायेगा। इस बात की जानकारी बीजेपी के दिल्ली की इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दी।
उन्होंने अपने बयान में कहा, पार्टी सक्रिय रूप से दिल्ली सरकार की आबकारी नीतियों का लगातार विरोध कर रही है। दिल्ली के नगर निगमों ने मास्टर प्लान के कथित उल्लंघन को लेकर ऐसे परिसरों को सील करते हुए कई शराब की दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की है।
दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के तहत निजी समूहों को शहर भर में 849 शराब की दुकानें खोलने का लाइसेंस दिया गया है. अब तक लगभग 550 ठेकों ने परिचालन शुरू कर दिया है जबकि शेष निजी समूहों द्वारा स्थापित किए जा रहे हैं।
By. Priyanshi Singh