पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मिलकर की राजनीतिक हालातों पर चर्चा- हाजी जमीर उल्लाह खान

अलीगढ़: समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक जी से उनके आवास पर मुलाकात कर देश में मौजूदा राजनीतिक हालातों पर चर्चा की।

सत्यपालमलिक भारतीय राजनीतिज्ञ तथा मेघालय के १९वें राज्यपाल रह चुके हैं। 30 सितम्बर 2017 से 21 अगस्त तक बिहार राज्य के राज्यपाल भी रहे ।इससे पहले अलीगढ़ सीट से 1989 से 1991 तक जनता दल की तरफ से सांसद रहे।

1996 में समाजवादी पार्टी की तरफ से फिर चुनाव लड़े लेकिन हार गए। मेरठ के एक कॉलेज से उन्होंने पढ़ाई पुरी की थी। मौजूदा समय में देश के राजनीतिक हालातों को लेकर देश की तरक्की के लिए रास्ता तलाश रहे हैं।

Ex MLA Haji Zameer Ullah Khan पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह खान ने उनको अलीगढ़ आने का निमंत्रण दिया। जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। और वायदा किया कि जल्दी ही वह अलीगढ़ आएंगे।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store